29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संबलपुर में आज से इंटरनेट सेवाएं बहाल, सुबह 5 बजे से रात 8 बजे तक कर्फ्यू में ढील, BJP ने की NIA जांच की मांग

संबलपुर हिंसा के बाद स्थिति में सुधार के मद्देनजर कर्फ्यू के समय में ढील दी गयी है. जिला कलेक्टर के अनुसार, कर्फ्यू के समय में सुबह 5 बजे से रात 8 बजे तक ढील दी गई है और ये ढील रविवार से लागू हो गई है. कर्फ्यू के समय में ढील के अलावा संबलपुर में इंटरनेट सेवाएं भी बहाल कर दी गई हैं.

Sambalpur Violence : संबलपुर जिला प्रशासन ने बड़े पैमाने पर हिंसा के बाद समग्र स्थिति में सुधार के मद्देनजर कर्फ्यू के समय में ढील दी है. जिला कलेक्टर के अनुसार, कर्फ्यू के समय में सुबह 5 बजे से रात 8 बजे तक ढील दी गई है और ये ढील रविवार से लागू हो गई है. कर्फ्यू के समय में ढील के अलावा संबलपुर में इंटरनेट सेवाएं भी बहाल कर दी गई हैं. इससे पहले, शनिवार को इंटरनेट निलंबन को 12 घंटे और बढ़ाकर आज सुबह छह बजे तक कर दिया गया था.

जानें क्या है पूरा मामला ?

बता दें कि यह पूरा मामला हनुमान जयंती के दिन एक बाइक रैली के दौरान उठा था. हनुमान जयंती समारोह के दौरान पथराव की घटना और अन्य हिंसा को देखते हुए इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. इंटरनेट सेवाओं को प्रशासन द्वारा एहतियाती उपाय के रूप में निलंबित कर दिया गया था ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भड़काऊ संदेश या अफवाहें न फैले जिससे क्षेत्र में और अशांति पैदा हो.

Also Read: बंगाल से इस इलाके में 15 दिनों के लिए कर्फ्यू लागू, नाबालिग लड़की की मौत के बाद स्थिति बिगड़ी

बीजेपी सांसदों और विधायकों ने अमित शाह को लिखा पत्र

वहीं, बीजेपी सांसदों और विधायकों ने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर हनुमान जयंती हिंसा की घटना की एनआईए से निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है. साथ ही भारतीय जनता पार्टी की ओर से यह दावा किया गया है कि एक निश्चित समुदाय द्वारा बाइक रैली पर हिंसक हमले पूर्व नियोजित और संगठित थे. ऐसे में बीजेपी नेताओं ने साजिश को उजागर करने के लिए एनआईए द्वारा जांच की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें