Loading election data...

Odisha News: संबलपुर में इंटरनेट सेवाएं बहाल, कर्फ्यू में दी गयी ढील

हनुमान जयंती समारोहों के दौरान दो समूहों के बीच झड़प हो जाने के बाद 13 अप्रैल को इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गयी थीं और अगले दिन कर्फ्यू लगा दिया गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2023 8:08 AM
an image

ओडिशा सरकार ने संबलपुर में रविवार को दिन के समय का कर्फ्यू और इंटरनेट पर लगी पाबंदी हटा ली. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. हाल में हनुमान जयंती समारोहों के दौरान संबलपुर में हुई हिंसा की घटनाओं के बाद ये प्रतिबंध लगाये गये थे. उन्होंने कहा कि शहर में इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह बहाल कर दी गयी हैं और प्रशासन ने सुबह पांच बजे से रात आठ बजे तक कर्फ्यू में ढील दी है.

संबलपुर जिले के इन अधिकारी ने बताया कि शहर में कानून व्यवस्था की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार के बाद ये निर्णय लिये गये हैं. हनुमान जयंती समारोहों के दौरान दो समूहों के बीच झड़प हो जाने के बाद 13 अप्रैल को इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गयी थीं और अगले दिन कर्फ्यू लगा दिया गया था. बाद में ब्रॉडबैंड सेवाएं और लीज्ड लाइनें पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न पांच बजे तक बहाल की गयीं, लेकिन मोबाइल इंटरनेट पर रोक 22 अप्रैल तक बढ़ा दी गयी थी.

Also Read: संबलपुर में आज से इंटरनेट सेवाएं बहाल, सुबह 5 बजे से रात 8 बजे तक कर्फ्यू में ढील, BJP ने की NIA जांच की मांग

Exit mobile version