बृजभूषण शरण सिंह से छिन जाएगी कुर्सी! WFI चुनाव की तारीख आई सामने
भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) चुनाव को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. WFI के चुनाव 4 जुलाई 2023 को होंगे. इसकी घोषणा भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने सोमवार को की है.
भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) चुनाव को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव की तारीख सामने आ चुकी है. WFI के चुनाव 4 जुलाई 2023 को होंगे. इसकी घोषणा भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने सोमवार को की और चुनाव कराने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) महेश मित्तल कुमार को नियुक्त किया है.
पहलवान कर रहे बृजभूषण के खिलाफ प्रदर्शन
भारत के ओलंपिक विजेता स्टार पहलवान द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का कार्यकाल मार्च 2023 में खत्म हुआ था. उन्होंने मार्च में बतौर अध्यक्ष 12 साल पूरे कर लिए हैं. WFI ने पहले 7 मई को चुनाव की तारीख की घोषणा की थी, लेकिन खेल मंत्रालय ने इसे ‘अमान्य’ घोषित किया और WFI के मामलों को चलाने और 45 दिनों के भीतर नए सिरे से चुनाव कराने के लिए दो सदस्यीय एड हॉक समिति नियुक्त की.
4 जुलाई को मिलेगा नया अध्यक्ष
रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया को 4 जुलाई को नया अध्यक्ष मिल जाएगा. बृजभूषण सिंह की बतौर अध्यक्ष फिर से अपना कार्यकाल आगे बढ़ा पाएंगे या नहीं यह देखने वाली बात होगी. आपको बता दें कि जबसे पहलवानों ने बृजभूषण के खिलाफ मोर्चा खोला है तब से बृजभूषण सिंह काफी सुर्खियों में बने हुए हैं. पहलवान सरकार से भी उनकी गिरफ्तारी की मांग कर चुके हैं.
15 जून तक दायर होगी चार्जशीट
बता दें कि बुधवार 7 जून को, सरकार के साथ हुई बातचीत में पहलवानों ने 15 जून तक अपना विरोध-प्रदर्शन को स्थगित कर दिया था. तब पहलवानों और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के बीच करीब छह घंटे की लंबी वार्ता हुई थी. बातचीत में फैसला लिया गया कि 15 जून तक पहलवानों के आरोप मामले में दिल्ली पुलिस चार्जशीट दायर कर देगी.
दिल्ली पुलिस ने भी इसी समय-सीमा को मद्देनजर रखते हुए शिकायतकर्ताओं से कथित घटनाओं की तारीख और समय, कुश्ती संघ के कार्यालय में बिताए गए समय, उनके रूममेट्स और अन्य संभावित गवाहों के नाम, खासकर जब वे विदेश में थे, प्रस्तुत करने के लिए कहा है. पुलिस ने उस होटल का ब्योरा भी मांगा है, जहां एक पहलवान WFI कार्यालय का दौरा करने के दौरान ठहरी थीं.
Also Read: दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने IPL पर कसा तंज, कहा – पैसों के आगे देश सर्वोपरि