Loading election data...

IOCL Recruitment 2024: इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड में अप्रेंटिस के पदों पर करें आवेदन, जानें प्रक्रिया

IOCL Recruitment 2024: इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड युवाओं को अप्रेंटिस के 473 पदों पर आवेदन का मौका दे रहा है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

By Prachi Khare | January 31, 2024 5:44 PM
an image

IOCL Recruitment 2024: इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड युवाओं को अप्रेंटिस के 473 पदों पर आवेदन का मौका दे रहा है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने विभिन्न ट्रेड में अप्रेंटिस के 473 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इन पदों के तहत विभिन्न टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल ट्रेड में भर्ती की जायेगी. चयनित अभ्यर्थियों को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के इन 5 क्षेत्रों-पूर्वी क्षेत्र पाइपलाइन, (ईआरपीएल), उत्तरी क्षेत्र पाइपलाइन (एनआरपीएल), दक्षिण पूर्वी क्षेत्र पाइपलाइन (एसईआरपीएल), दक्षिणी क्षेत्र पाइपलाइन (एसआरपीएल) और पश्चिमी क्षेत्र पाइपलाइन (डब्ल्यूआरपीएल) के अंतर्गत रखा जायेगा. अप्रेंटिसशिप की अवधि एक वर्ष है.

IOCL Recruitment 2024: कुल पद 473

अप्रेंटिसशिप

वेस्टर्न रीजन पाइपलाइंस 126

नॉर्दर्न रीजन पाइपलाइंस 117

साउथ ईस्टर्न रीजन पाइपलाइंस 60

साउदर्न रीजन पाइपलाइंस 39

वेस्टर्न रीजन पाइपलाइंस 131

IOCL Recruitment 2024: आवश्यक योग्यता

टेक्नीशियन अप्रेंटिस पदों पर मेकेनिकल/ इलेक्ट्रिकल/ टेलीकम्युनिकेशन एवं इंस्ट्रूमेंटेशन से संबंधित विषय में तीन साल का पूर्णकालिक डिप्लोमा प्राप्त करनेवाले आवेदन कर सकते हैं.

ट्रेड अप्रेंटिस (सहायक मानव संसाधन/ लेखाकार) के लिए सरकार से स्नातक की डिग्री (स्नातक) प्राप्त करनेवाले और डाटा एंट्री ऑपरेटर (फ्रेशर अप्रेंटिस), घरेलू डेटा एंट्री ऑपरेटर (कौशल प्रमाणपत्र धारक) के लिए बारहवीं पास आवेदन कर सकते हैं.

पद के अनुसार निर्धारित योग्यता का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें.

IOCL Recruitment 2024: आयु सीमा

अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 12 जनवरी, 2024 के आधार पर 18 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जायेगी.

IOCL Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया में एक लिखित परीक्षा शामिल है, जो 18 फरवरी, 2024 को आयोजित की जायेगी. परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 9 से 18 फरवरी के बीच जारी किये जायेंगे. प्रत्येक क्षेत्र के लिए मेरिट सूची अभ्यर्थियों द्वारा लिखित परीक्षा के अंकों के आधार पर तैयार की जायेगी.

IOCL Recruitment 2024: ऐसे करें आवेदन

इच्छुक उम्मीदवार आईओसीएल की आधिकारिक वेबसाइट plapps. Indianoilpipelines.in पर पंजीकरण करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

IOCL Recruitment 2024: अंतिम तिथि

1 फरवरी, 2024.

IOCL Recruitment 2024: अन्य जानकारी के लिए देखें https://iocl.com/admin/img/Apprenticeships/Files/fc443547757e4e70a59c9a7ee22c5025.pdf

Exit mobile version