iPhone 15 Series Expected Features: ऐपल आज भारत में अपने Wanderlust इवेंट का आयोजन करने वाली है. इस इवेंट का आयोजन रात के 10:30 से किया जाएगा. सामने आयी जानकारी के अनुसार इस इवेंट के दौरान कंपनी अपने 4 नये iPhone, 2 वॉच मॉडल्स और ऐसे ही कई अन्य गैजेट्स दुनिया के सामने पेश कर सकती है. इस इवेंट के दौरान सबसे मुख्य आकर्षण iPhone 15 सीरीज स्मार्टफोन है. आज इस स्टोरी में हम आपको बताने वाले हैं कि इस नये सीरीज स्मार्टफोन्स में आपको कौन से एडवांस्ड फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. तो चलिए इन फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.
Journaling Feature: नये iPhone सीरीज में यूजर्स को जर्नलिंग फीचर की सुविधा दी जाने की खबरें हैं. यूजर के लिए अपने स्पेशल मोमेंट्स को यादगार बनाने के लिए ऐप की सुविधा मिल सकती है. इस ऐप के साथ यूजर खास पलों के बारे में लिखने और उन्हें यादगार बनाने का काम कर सकते हैं.
Apple Check-in Feature: नयी iPhone सीरीज के साथ यूजर्स को चेक-इन फीचर की सुविधा मिल सकती है. इस चेक-इन फीचर के साथ आईफोन यूजर किसी जगह सुरक्षित पहुंचने की जानकारी अपनों को पहुंचा सकेंगे. चेक-इन फीचर शुरू करने के बाद यूजर के पहुंचने के साथ ही दोस्तों और परिवार वालों को एक ऑटो नोटिफिकेशन मिल जाएगा.
Personalised Contact Poster: Apple iPhone 15 Series के साथ यूजर्स को पर्सनलाइज्ड कॉन्टैक्ट पोस्टर की सुविधा दी जा सकती है. इस फीचर के साथ यूजर्स अपने पसंदीदा फोटो या मीमोजी को इस्तेमाल कर एक पोस्टर बना सकते हैं. पोस्टर में पसंदीदा फॉन्ट और कलर भी जोड़ा जा सकता है. इस पोस्टर को कम्युनिकेशन की जगह पर देखा जा सकेगा.
Apple Music Feature: Apple iPhone 15 Series के साथ यूजर्स को ऐपल म्यूजिक फीचर पेश किया जा सकता है. इस फीचर के साथ यूजर्स अपने दोस्तों और घर-परिवार वालों के साथ मिल कर म्यूजिक का आनंद ले सकते हैं. यूजर अपने दोस्त को अपनी प्ले लिस्ट में इनवाइट करने के साथ नये गानों को रिकॉर्ड करने और हटाने का काम कर सकेगा. गाना सेलेक्ट करने पर इमोजी से रिएक्शन भी दिया जा सकेगा.
iPhone Standby Mode: नये iPhone 15 मॉडल में स्टैंडबाय मोड की सुविधा दी जा सकती है. इस मोड का इस्तेमाल कर आप इस स्मार्टफोन को चार्जिंग के समय एक स्मार्ट डिस्प्ले में बदला जा सकेगा. इसके लिए फोन का MagSafe और Qi-enabled चार्जिंग स्टैंड पर लगा होना जरूरी होगा.