18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेन्नई की लगातार हार से भड़के कोच फ्लेमिंग, कहा – इस तरह तो प्लेऑफ में पहुंचना हो जाएगा मुश्किल

ipl 2020, csk vs rcb, Indian Premier League 2020, Chennai Super Kings constant defeat Coach Fleming angry चेन्नई सुपरकिंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने अपनी टीम के उम्रदराज बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन का आग्रह करते हुए कहा कि अगर उनकी टीम इसी तरह से खेलती रही तो उनके लिये प्लेऑफ में पहुंचना दूर की कौड़ी हो जाएगा.

दुबई : चेन्नई सुपरकिंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने अपनी टीम के उम्रदराज बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन का आग्रह करते हुए कहा कि अगर उनकी टीम इसी तरह से खेलती रही तो उनके लिये प्लेऑफ में पहुंचना दूर की कौड़ी हो जाएगा.

चेन्नई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ शनिवार को 37 रन से हार का सामना करना पड़ा. यह पिछले सात मैचों में उसकी पांचवीं हार है. चेन्नई की टीम की टीम की औसत उम्र 30 वर्ष से अधिक है और उसकी अगुवाई 39 वर्षीय महेंद्र सिंह धौनी कर रहे हैं. फ्लेमिंग ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, अगर हमें अपने दो विदेशी खिलाड़ियों से शीर्ष क्रम में अच्छी शुरुआत नहीं मिलती है तो हमारी स्थिति खराब हो जा रही है.

इसलिए हम सकारात्मक समाधान ढूंढ रहे हैं. हम बीच के ओवरों में अधिक बेहतर प्रदर्शन करने पर ध्यान दे रहे हैं. न्यूजीलैंड के इस पूर्व कप्तान से पूछा गया कि क्या यह उनके कार्यकाल का सबसे चुनौतीपूर्ण समय है और क्या उनकी टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना है, उन्होंने कहा, अगर हमने ऐसा ही खेलना जारी रखा तो प्लेऑफ दूर की कौड़ी बन जाएगा.

Also Read: IPL 2020 CSK vs RCB : ‘मतलब काम करो या ना करो, सैलरी तो मिलेगी’, ‘वीरू की बैठक’ में देखिए फनी अंदाज में सहवाग कैसे करते हैं टीमों की खिंचाई Video

फ्लेमिंग ने कहा, यदि कुछ अन्य कारकों पर गौर करते हो तो यह उम्रदराज टीम है. इसके अलावा परिस्थितियां है. इस स्तर पर स्पिनर अपनी थोड़ी भूमिका निभा रहे हैं, लेकिन वे वैसी महत्वपूर्ण भूमिका नहीं निभा रहे हैं जिसके कि हम आदी रहे हैं.

Also Read: IPL 2020 CSK vs RCB: धौनी की टीम को हराकर बोले विराट कोहली, लय हासिल कर अच्छा लगा

उन्होंने कहा, हम प्रतिस्पर्धा करने और खेल की अपनी शैली को बदलने की तरीके ढूंढ रहे हैं बशर्ते हम अपने चयन में निरंतरता रखें. हमें बदलाव की सोच रहे हैं. हम जीत का रास्ता खोज रहे हैं.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें