CSK vs KKR, IPL 2021 Final : आईपीएल 2021 का एक्शन अब अपने अंतिम दौर में पहुंच गया है. आज इस टूर्नामेंट को अपना चैंपियन मिलने वाला है.आईपीएल 2021 के खिताबी मुकाबले शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) से होने वाला है. प्लेऑफ में कोलकाता ने पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया फिर क्वालीफायर-2 में इस टीम का शिकार दिल्ली कैपिटल्स बनी. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले क्वालिफायर में दिल्ली को मात दी थी.
https://twitter.com/SivarathriSK/status/1448582785317310477
आज के मैच के पहले क्रिकेट फैंस के जेहन में सबसे बड़ा सवाल यही उठ रहा है कि कोलकाता नाइटराइडर्स और सामना चेन्नई सुपरकिंग्स में कौन सी टीम फाइनल दंगल जीतेगी. बता दें कि आईपीएल में दोनों टीमों के बीच 27 मुकाबले हुए है, जिनमें चेन्नई को 17 तो वहीं कोलकाता को 9 मुकाबलों में जीत मिली है. वहीं यूएई में हुए 3 मुकाबलों में चेन्नई को 2 और केकेआर को 1 में जीत मिली है.
Also Read: DC vs KKR: एक ओर जीत का जश्न, तो दूसरी ओर आंसुओं के सैलाब, ऐसा था दिल्ली-कोलकाता मैच के बाद का दृश्य
वरुण चक्रवर्ती को मिलने वाला अतिरिक्त उछाल और अलग कोण से गेंदबाजी करने की क्षमता शुक्रवार को यहां कोलकाता के खिलाफ आइपीएल के खिताबी मुकाबले में चेन्नई के बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बन सकती है. वरुण यूएई में सबसे अधिक 3 बार धोनी को बोल्ड करने वाले गेंदबाज बन गए हैं. यूएइ में आइपीएल के बहाल होने के बाद सुपरकिंग्स और नाइट राइडर्स दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया है और दोनों ही टीमें खिताब को अपने नाम करना चाहेंगी. यूएइ में पिछले सत्र में सुपरकिंग्स के बल्लेबाजों को काफी परेशान करने वाले चक्रवर्ती एक बार फिर रुतुराज गायकवाड़, फाफ डुप्लेसी, अंबाती रायडू और महेंद्र सिंह धौनी के लिए उन पिचों पर मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं.