21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL मैच के बाद शाहरुख खान ने विराट कोहली पर लुटाया प्यार, फैंस बोले- KKR की जीत तो हुई, लेकिन किंग खान…

Shah Rukh Khan Dances On Jhoome Jo Pathaan: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना खान और शनाया कपूर के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच देखने पहुंचे. यहां एक्टर ने फैंस को इम्प्रेस करते हुए झूमे जो पठान गाने पर जमकर डांस किया.

Shah Rukh Khan Dances On Jhoome Jo Pathaan: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान इन-दिनों आईपीएल में बिजी है, उनकी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स अच्छा प्रदर्शन कर रही है. बीते दिनों हुए अपनी टीम के मैच में शामिल होने के लिए एक्टर कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम पहुंचे. यहां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ मुकाबला था. स्टेडियम से शाहरुख की कई तस्वीरें और वीडियो ऑनलाइन सामने आए हैं. एक वीडियो में तो उन्हें झूमे जो पठान गाने पर डांस करते भी देखा जा सकता है. वहीं फैंस एसआरके को देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड थी.

एसआरके ने झूमे जो पठान में किया डांस

एक वीडियो में, शाहरुख स्टेडियम में फैंस का अभिवादन करते दिख रहे हैं. दर्शक शाहरुख खान की एक झलक पाकर क्रेजी हो रहे हैं. एक्टर ने ऑल-ब्लैक लुक पहना था, जिसमें ब्लैक हुडी और जॉगर पैंट शामिल थे. उन्होंने ब्लैक सनग्लासेज भी लगाए थे. अभिनेता ने झूम जो पठान ट्रैक पर केवल कुछ सेकंड के लिए डांस किया. अंत में उन्होंने अपने प्रशंसकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. एक्टर ने उन्हें किस भी किया.

https://www.instagram.com/p/Cqss-ioPEpc/
https://www.instagram.com/p/Cqs8LGmvaut/
सुहाना खान भी पापा के थी मौजूद

वीडियो में शाहरुख खान के साथ उनकी लाडली सुहाना खान भी नजर आई. साथ ही एक्टर की करीबी दोस्त संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर भी मौजूद थी. शाहरुख कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के को-ओनर हैं. शाहरुख के अलावा, जूही चावला भी टीम की मालिक भी हैं. मैच की शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर की. उन्होंने पहले बॉलिंग करने का विकल्प चुना. हालांकि अपने बेहतर प्रदर्शन से केकेआर ने मैच जीत लिया.

https://www.instagram.com/p/CqtJTFWMJgN/
https://www.instagram.com/p/Cqs0DHssV3d/
Also Read: Tiger vs Pathaan को डायरेक्ट करेंगे सिद्धार्थ आनंद, फिल्म में होंगे ऐसे सीन्स…जिसे देखकर दर्शक भी कहेंगे वाह
https://www.instagram.com/p/CqtTxofhrJF/
इस फिल्म में दिखेंगे शाहरुख खान

वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान पिछली बार फिल्म पठान में नजर आए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दी थी. पठान से एसआरके ने चार साल बाद फिल्मी पर्दे पर वापसी की थी. फिल्म 1000 करोड़ से ज्यादा कमाई करने में कामयाब रही. अब शाहरुख खान के पास नयनतारा के साथ एटली का जवान भी है. यह फिल्म 2 जून, 2023 को सिनेमाघरों में हिट होने के लिए तैयार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें