अलीगढ़ में खिलाड़ियों के लिए रिंकू सिंह बनवा रहे हास्टल, बच्चों को करेंगे प्रशिक्षित

रिंकू सिंह जरूरतमंद क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए हॉस्टल बनवा रहे हैं. खिलाड़ियों के लिए यह हॉस्टल महुआ खेड़ा स्थित क्रिकेट मैदान के पास ही बनेगा. जिसका उद्घाटन आईपीएल मैच के बाद रिंकू सिंह करेंगे.

By Radheshyam Kushwaha | April 14, 2023 6:56 AM
an image

अलीगढ़ . जिस आर्थिक तंगी के दौर से गुजर कर रिंकू सिंह ने खुद को निखारा है. अब रिंकू सिंह किसी और बच्चों के साथ ऐसी परिस्थिति देखना नहीं चाह रहे है. क्रिकेटर रिंकू सिंह ने मुश्किल दौर में अपनी प्रतिभा दिखाई है. जिस गरीबी में रिंकू सिंह ने आईपीएल का सफर तय किया. अब रिंकू जरूरतमंद क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए हॉस्टल बनवा रहे हैं. खिलाड़ियों के लिए यह हॉस्टल महुआ खेड़ा स्थित क्रिकेट मैदान के पास ही बनेगा. जिसका उद्घाटन आईपीएल मैच के बाद रिंकू सिंह करेंगे. महुआ खेड़ा में ही अर्जुन फकीरा के स्टेडियम में रिंकू सिंह प्रैक्टिस करते थे. वहीं अर्जुन फकीरा ने हॉस्टल के लिए जमीन उपलब्ध कराई है. अब तक खिलाड़ी यहां प्रैक्टिस करते थे. लेकिन अब यहां रहने के लिए हॉस्टल की भी व्यवस्था होगी. इस हॉस्टल का निर्माण रिंकू सिंह करा रहे हैं. यहां अलीगढ़ के साथ आसपास जिले के उदीयमान क्रिकेटर को निखारने के लिए रहने की जगह मिलेगी.

अलीगढ़ में खिलाड़ियों के लिए बनेगा हॉस्टल

हॉस्टल निर्माण में करीब 35 लाख रुपए रिंकू सिंह खर्च कर रहे है. 14 कमरे के हॉस्टल में करीब 44 खिलाड़ी रहेंगे. यह दो मंजिला होगा. एक कमरे में 4 खिलाड़ियों को रखा जाएगा. कैंटीन की भी व्यवस्था यहां रहेगी. जहां कम दामों पर खाना मिलेगा. जादौन राईडर्स क्रिकेट क्लब के अर्जुन सिंह फकीरा ने बताया कि हॉस्टल निर्माण पर रिंकू पैसा खर्च कर रहे हैं. आईपीएल समापन के बाद रिंकू ही इसका उद्घाटन करेंगे. रिंकू खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करेंगे. ऑनलाइन प्रशिक्षण की भी व्यवस्था की जा रही है. इसके पीछे रिंकू का मानना है कि गरीब बच्चों को बेहतर क्रिकेटर बनाना है क्योंकि वह गरीबी के दौर से गुजर चुके हैं.

Also Read: अलीगढ़: नगर निकाय चुनाव में रैली निकालने से पहले जिला प्रशासन से लेनी होगी अनुमति,17 अप्रैल से नामांकन
अलीगढ़ प्रीमियम लीग का आयोजन

वहीं, आईपीएल की तर्ज पर जून माह में अलीगढ़ में अलीगढ़ प्रीमियम लीग(आईपीएल) होने जा रहा है. यह आयोजन अलीगढ़ स्पोर्ट्स एसोसिएशन और जादौन राइडर्स करने जा रहा है. इस लीग में 8 टीमें खेलेंगी. इसमें आईपीएल के खिलाड़ी भी नजर आएंगे. एक टीम की कमान रिंकू सिंह संभालेंगे. वहीं अलीगढ़ के उद्यमी भी टीम खरीद कर युवा क्रिकेटरों को बढ़ावा देंगे. अलीगढ़ क्रिकेट लीग में विजेता टीम को दो लाख रुपये और उपविजेता टीम को एक लाख रुपये इनाम भी दिया जायेगा.

Exit mobile version