Ghaziabad News: गाजियाबाद के नए एसएसपी के रूप में मुनिराज की तैनाती की गयी है. उनकी यह तैनाती अस्थायी तौर पर हुई है. पुलिस महानिरीक्षक ने उन्हें तत्काल पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिये हैं. अभी तक इस पद पर पवन कुमार तैनात थे, जिन्हें सस्पेंड कर दिया गया है. पवन कुमार के ऊपर गंभीर आरोप लगाये थे. उनको अगस्त 2021 में गाजियाबाद का एसएसपी बनाया गया था. वह 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी है.
गाजियाबाद के नए एसएसपी मुनिराज 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. इसके पहले वह गाजियाबाद में एडिशनल एसपी के तौर पर तैनात रहे थे. मुनिराज मूल रूप से तमिलनाडु के रहने वाले हैं. इस समय उनकी तैनाती पुलिस हेडक्वार्टर के चुनाव सेल में थी. इसके पहले वह आगरा में तैनात थे. पिछले साल सफाई कर्मी अरुण वाल्मीकि की कस्टोडियल डेथ के बाद इन्हें हटा दिया गया था.
Also Read: Ghaziabad News: पेट्रोल पंप कर्मियों से 25 लाख लूटने वाला लुटेरा गिरफ्तार, मुठभेड़ में पैरों में लगी गोली
बता दें, गाजियाबाद में लगातार लूट की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिसे भय का माहौल बना हुआ है. लोहिया नगर के रहने वाले अभिषेक जैन का डासना में अरिहंत सर्विस सेंटर के नाम से पेट्रोल पंप है. 28 मार्च को दोपहर करीब सवा बजे पेट्रोल पंप कर्मी पप्पू कुमार कामत व सन्नी शुक्ला बैग में 25 लाख रुपये लेकर बुलेट बाइक से गोविंदपुरम स्थित एचडीएफसी बैंक में जमा कराने के लिए जा रहे थे. पप्पू बाइक चला रहे थे, जबकि सन्नी पीछे बैग लेकर बैठे थे. इसी बीच उनसे 25 लाख की लूट कर ली गई थी. लुटेरे हथियारों से लैश थे.
Also Read: Ghaziabad News: गाजियाबाद में दिनदहाड़े बैंक से 12 लाख रुपये की लूट, बदमाशों को नहीं है बुलडोजर का खौफ
इसके बाद, शनिवार को हथियारों से लैश बदमाशों ने बैंक में घुसकर 12 लाख रुपये लूट लिये. इस वारदात को दिनदहाड़े अंजाम दिया गया . घटना नंदग्राम थाना क्षेत्र स्थित पंजाब नेशनल बैंक के सिहानी शाखा का है.