West Bengal : बंगाल के अगले डीजीपी हुए राजीव कुमार, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कैबिनेट बैठक में लिया फैसला
कोलकाता के पुलिस कमिश्नर रहे राजीव को लेकर भी कम विवाद नहीं थे. इस बार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उस आईपीएस अधिकारी को राज्य पुलिस के सर्वोच्च पद पर नियुक्त किया. फिलहाल वह कार्यवाहक डीजी के तौर पर काम करेंगे.
पश्चिम बंगाल के राज्य पुलिस के नए डीजीपी हुए राजीव कुमार ( IPS Rajeev Kumar). मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया है. वर्तमान डीजीपी मनोज मालवीय का कार्यकाल आज समाप्त हो रहा है. गौरतलब है कि एक समय कोलकाता के पुलिस कमिश्नर रहे राजीव को लेकर भी कम विवाद नहीं थे. इस बार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उस आईपीएस अधिकारी को राज्य पुलिस के सर्वोच्च पद पर नियुक्त किया. फिलहाल वह कार्यवाहक डीजी के तौर पर काम करेंगे. कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव फिलहाल सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रधान सचिव के पद पर थे. बुधवार को एक सरकारी अधिसूचना में राजीव कुमार की नियुक्ति की घोषणा की गई.
वर्तमान डीजी मनोज मालवीय को राज्य पुलिस का सलाहकार नियुक्त किया
वहीं वर्तमान डीजी मनोज मालवीय को राज्य पुलिस का सलाहकार नियुक्त किया गया है. गृह सचिव बीपी गोपालिका को राज्य का नया मुख्य सचिव बनाए जाने की संभावना है. औपचारिक ऐलान कल होने की संभवाना जताई जा रही है. रिटायर हो रहे मुख्य सचिव एचके द्विवेदी काे राज्य के मुख्य वित्तीय सलाहकार बनाए जा सकते हैं .
Also Read: Gangasagar Mela : गंगासागर तीर्थयात्रियों को अब अपनी व्यथा सुनाने के लिए नहीं लगाना पड़ेगा थानों का चक्कर
राजीव कुमार के लिये धरना पर बैठी थी ममता बनर्जी
इससे पहले डीजी के पद पर मनोज मालवीय थे. 27 दिसंबर को उनका रिटायरमेंट है. यह पद रिक्त नहीं छोड़ा जा सकता. इसलिए राज्य के मुख्य सचिव हरिकृष्ण द्विवेदी ने राजीव कुमार को राज्य पुलिस का महानिदेशक घोषित किया है. 2019 में राजीव कुमार के घर पर सीबीआई ने छापेमारी की थी. राजीव कुमार का नाम एक चिटफंड मामले की जांच में शामिल है. कमिश्नर के सुरक्षा गार्डों ने केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों को अंदर नहीं घुसने दिया. इस घटना में मुख्यमंत्री खुद राजीव कुमार के लिये धरने पर बैठ गई थी. इसके साथ ही राजीव कुमार से कई बार सीबीआई ने पूछताछ की है.