12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉन्च से पहले iQOO 12 की कीमत हुई लीक, होंगी ये जबरदस्त खूबियां

iQOO 12 Price Leaked: इस स्मार्टफोन का इंतजार बायर्स काफी लंबे समय से कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस स्मार्टफोन को दिसंबर महीने की 12 तारीख को लॉन्च कर सकती है. हालांकि, इस स्मार्टफोन को लॉन्च होने में कुछ समय है लेकिन लॉन्च से पहले ही इसकी कीमत लीक हो गयी है.

iQOO 12 Price Leaked: iQOO के स्मार्टफोन्स बायर्स द्वारा काफी पसंद किये जाते हैं. इनके स्मार्टफोन्स में आपको जबरदस्त गेमिंग एक्सपीरियंस देखने को मिल जाता है. स्मार्टफोन मार्केट में iQOO गेमर्स को टारगेट करते हुए अपने स्मार्टफोन्स लॉन्च करती है. इनके स्मार्टफोन्स में आपको जबरदस्त और पावरफुल हार्डवेयर सेटअप देखने को मिल जाता है. हाल ही में खबर आयी है कि, अब कंपनी काफी लंबे समय से बायर्स द्वारा इंतजार किये जा रहे iQOO 12 स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस स्मार्टफोन को 12 दिसंबर के दिन भारत में लॉन्च किया जाना है. भले ही इस स्मार्टफोन को अभी लॉन्च होने में कुछ समय बाकि है लेकिन, एक टिपस्टर द्वारा इसकी कीमत की जानकारी लीक करने के बाद लोगों के बीच इस स्मार्टफोन को लेकर चर्चा काफी बढ़ गयी है. हालांकि, कंपनी ने इसके सभी फीचर्स और स्पेक्स को छुपा कर रखा है लेकिन, फिर भी इसके कुछ मुख्य फीचर्स और स्पेक्स सामने आ ही गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की अगर माने तो यह स्मार्टफोन आउट ऑफ दी बॉक्स Android 14 के साथ आएगा. वहीं, पावरफुल परफॉरमेंस के लिए कंपनी इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट का इस्तेमाल करने वाली है. चलिए इस स्मार्टफोन से जुड़ी बाकी सभी चीजों को डीटेल से जान लेते हैं.

iQOO 12 Specifications

iQOO 12 स्मार्टफोन काफी जबरदस्त और पावरफुल फीचर्स से लोडेड है. सामने आयी जानकारी के मुताबिक़ इसका डिस्प्ले 6.78-इंच 1.5K LTPO OLED स्क्रीन है, जिसमें आपको सुपर-स्मूथ 144Hz रिफ्रेश रेट का भी सपोर्ट देखने को मिल जाता है. केवल यहीं नहीं, यह डिस्प्ले 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस को भी सपोर्ट करता है. अब बात करें मेमोरी और स्टोरेज की तो यह स्मार्टफोन काफी ज्यादा पावरफुल है. इस स्मार्टफोन में आपको 16GB तक की रैम और 1TB स्टोरेज का ऑप्शन देखने को मिल जता है. किसी भी तरह की मल्टीटास्किंग या फिर हैवी टास्किंग के लिए इतना स्टोरेज काफी है. सॉफ्टवेयर के लिहाज से देखा जाए तो यह स्मार्टफोन Android 14 पर काम करता है, जो OriginOS 4.0 पर बेस्ड है.

Also Read: 9000 रुपये से कम कीमत पर खरीदें Samsung का यह पावरफुल स्मार्टफोन, 50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी से लोडेड
iQOO 12 Camera and Battery

अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन तो इसके कैमरा सेटअप के बारे में जानकार खुश हो जाएंगे. इस स्मार्टफोन में OIS के सपोर्ट के साथ 50MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है. केवल यहीं नहीं इसमें आपको 50MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 3x ज़ूम और आश्चर्यजनक 100x डिजिटल ज़ूम कैपेसिटी वाला 64MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा भी देखने को मिल सकता है. सेल्फी और विडो कालिंग के लिए इसके फ्रंट में 16MP का शूटर दिया गया है. इन सभी फीचर्स को पावर देने के लिए कंपनी ने इसमें पावरफुल 5,000mAh की बैटरी दी है, यह 120W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करता है.

iQOO 12 Price

टिप्सटर मुकुल शर्मा ने इसके रिटेल बॉक्स की एक तस्वीर शेयर करके भारत में iQOO 12 की एक्सपेक्टेड कीमत लीक कर दी. हालांकि, एक्सएक्ट कीमत की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन की कीमत 60,000 रुपये से कम होगी, इस स्मार्टफोन के बॉक्स पर “5X,999” डिजिट से इसका संकेत मिलता है. शर्मा के मुताबिक, iQOO 12 की कीमत लगभग 56,999 रुपये या संभावित रूप से 53,000 रुपये से 55,000 रुपये के बीच हो सकती है. इसके दो वर्जन्स में लॉन्च होने की उम्मीद है. 12GB + 256GB और 16GB + 512GB, जिसकी शुरुआती कीमत 56,999 रुपये है. चीन में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ बेस मॉडल की कीमत लगभग 45,800 रुपये (RMB 3,999) से शुरू होती है.

Also Read: 12GB RAM और 108MP कैमरा वाला OnePlus का यह स्मार्टफोन हो गया सस्ता, भारी छूट के बाद जानें नयी कीमत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें