King Charles Coronation: ब्रिटेन के नए राजा प्रिंस चार्ल्स की आज ताजपोशी होनी है. इस ताजपोशी कार्यक्रम में कई देश के दिग्गज मौजूद रहेंगे. साथ ही यह पल झारखंड के लिए भी गौरवान्वित करने वाला है. जी हां, झारखंड के गोड्डा की लड़की इरा दुबे भी इस भव्य कार्यक्रम में शामिल रहेंगी. इरा के बारे में बताएं तो उनके बचपन का काफी समय उत्तराखंड के कोटद्वार में बीता है. हालांकि, अभी इरा लंदन के वेस्टमिंस्टर स्कूल में पढ़ाई करती है.
जानकारी के अनुसार, इस कार्यक्रम में इरा दुबे किंग्स स्कॉलर के तौर पर हिस्सा लेंगी. ब्रिटेन के नए राजा प्रिंस चार्ल्स की ताजपोशी का कार्यक्रम शनिवार को भव्य तरीके से आयोजित होना है. इसमें कई कार्यक्रम होंगे. गोड्डा जिले की रहने वाली इरा दुबे के पिता समीर दुबे लंदन में बैंकिंग सेक्टर में, जबकि मां ऋतु दुबे प्राइवेट सेक्टर में मैनेजर हैं. ऐसे में इरा ज्यादातर लंदन में ही रही है.
बता दें कि वेस्टमिंस्टर स्कूल लंदन का करीब 500 साल पुराना स्कूल है. ऐसे में वहां की परंपरा के अनुसार, राजा या रानी की ताजपोशी के कार्यक्रम में वेस्टमिंस्टर स्कूल के किंग्स स्कॉलरशिप पाने वाले छात्र हिस्सा लेते हैं. लेकिन, ऐसा पहली बार किया जा रहा है कि इस भव्य आयोजन में छात्राएं भी शामिल रहेंगी. इसी वजह से गोड्डा जिला की इरा दुबे को इस आयोजन में शामिल होने का अवसर मिल पा रहा है.
ऐसे में इस उपलब्धि से इरा के घर वाले बहुत ही ज्यादा खुश बताए जा रहे है. उनके दादा शशिधर दुबे, पिता समीर दुबे, मां ऋतु दुबे समेत पूरा परिवार गौरवान्वित है. बात अगर कार्यक्रम की करें तो किंग चार्ल्स का राज्याभिषेक समारोह आज होने वाला है जहां उन्हें और उनकी पत्नी क्वीन कंसोर्ट कैमिला को लंदन के वेस्टमिंस्टर एब्बे में ताज पहनाया जाएगा. “स्लिम्ड-डाउन” समारोह में विश्व नेताओं, शाही परिवार के सदस्यों और मशहूर हस्तियों सहित 2,000 अतिथि शामिल होंगे.