22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता की इरम और उम्मे को मिली मदद, कराटे वर्ल्ड कप चैंपियनशिप में भाग लेने जायेंगी बैंकॉक

इकरा समूह के निदेशक हाजी जमील ने कहा कि शेष राशि 50,000 रुपये प्रत्येक खिलाड़ी को उनकी संस्था मदद के तौर पर देगी. इस अवसर पर उम्मे रुमान व इरम सिराज के कोच एमए अली को भी सम्मानित किया गया.

सामाजिक संस्थाओं की मदद से उम्मे रुमान और इरम सिराज बैंकॉक में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने जा रही है. पिछले दिनों ‘कोलकाता की दो लड़कियों की दास्तां: कराटे वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए हुआ सेलेक्शन, लेकिन जायेगी कैसे?’ शीर्षक से छपी खबर का असर यह हुआ कि कोलकाता के कुछ स्वयंसेवी संस्थाओं ने मदद का हाथ बढ़ाया. अब उम्मे रुमान व इरम सिराज का वर्ल्ड कप चैंपियनशिप में हिस्सा लेने का सपना साकार हो रहा है. उम्मे और इरम देश के लिए पदक जितना चाहती है.

Undefined
कोलकाता की इरम और उम्मे को मिली मदद, कराटे वर्ल्ड कप चैंपियनशिप में भाग लेने जायेंगी बैंकॉक 5

हर खिलाड़ी को 50 हजार रुपये देगा इकरा समूह

वर्ल्ड मीट 2022 के लिए भारतीय प्रतिनिधि के दो सदस्य इरम सिराज और उम्मे रुमान को बीते दिन कोलकाता के राजा बाजार में सम्मानित किया गया. प्रत्येक प्रतिभागी को 20-20 हजार रुपये की वित्तीय सहायता दी गयी. इकरा समूह के निदेशक हाजी जमील ने कहा कि शेष राशि 50,000 रुपये प्रत्येक खिलाड़ी को उनकी संस्था मदद के तौर पर देगी. इस अवसर पर उम्मे रुमान व इरम सिराज के कोच एमए अली को भी सम्मानित किया गया.

Undefined
कोलकाता की इरम और उम्मे को मिली मदद, कराटे वर्ल्ड कप चैंपियनशिप में भाग लेने जायेंगी बैंकॉक 6

सितंबर में थाईलैंड जायेगी कोलकाता की 6 बेटियां

अली ने इस मौके पर उमर अवैस के अध्यक्ष मोहम्मद जावेद, महासचिव हाजी नौशाद और संगठन के उपाध्यक्ष मोहम्मद सिकंदर को धन्यवाद दिया. सितंबर में थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में कराटे का सबसे बड़ा मुकाबला वर्ल्ड मीट 2022 होने वाला है, जिसमें भाग लेने वाली भारतीय टीम में कोलकाता की छह लड़कियों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला है.

Undefined
कोलकाता की इरम और उम्मे को मिली मदद, कराटे वर्ल्ड कप चैंपियनशिप में भाग लेने जायेंगी बैंकॉक 7

प्रभात खबर की खबर का असर

कोलकाता से चुनी गयी 6 लड़कियों में दो आर्थिक रूप से बेहद कमजोर परिवार से आती हैं. उनका प्रतियोगिता में शामिल होना लगभग नामुमकिन सा था. प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) ने उम्मे और इरम की खबर पब्लिश की, तो कई लोग उनकी मदद के लिए आगे आये. बैंकॉक जाने के लिए धन की बाधा थी, जो अब दूर हो चुकी है. दोनों प्रतिभाशाली बच्चियां अब बैंकॉक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.

Undefined
कोलकाता की इरम और उम्मे को मिली मदद, कराटे वर्ल्ड कप चैंपियनशिप में भाग लेने जायेंगी बैंकॉक 8

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें