29 जनवरी को चलेगी आस्था सर्किट स्पेशल पर्यटन ट्रेन, कई धार्मिक स्थलों का कर सकते हैं दर्शन

jharkhand news: दक्षिण भारत समेत अन्य धार्मिक स्थलों का दर्शन करने के लिए आगामी 29 जनवरी से आस्था सर्किट स्पेशल पर्यटन ट्रेन शुरू हो रही है. यह यात्रा 13 रात और 14 दिन की होगी. प्रति व्यक्ति 13,230 का पैकेज टूर है. इस दौरान रामेश्वरम से लेकर जगन्नाथ पुरी का दर्शन होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2022 10:03 PM

IRCT/Indian Railways News: इंडियन रेलवे कैटरिंग टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) भारत सरकार का उद्यम ने पर्यटकों की विशेष मांग पर कोडरमा होते हुए मलिकार्जुन और रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग दर्शन के साथ ही दक्षिण भारत दर्शन के लिए आस्था सर्किट स्पेशल पर्यटन ट्रेन चलाने की योजना बनायी है. इसके तहत दक्षिण भारत के रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी, त्रिवेंद्रम मल्लिकार्जुन, जगन्नाथ पुरी, सूर्य मंदिर ज्योतिर्लिंग तीर्थ स्थलों का दर्शन कराया जाएगा. इस बात कीज जानकारी IRCTC के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रवीण शर्मा ने पत्रकारों को दी.

दक्षिण भारत के मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग से कन्याकुमारी तक का दर्शन

दक्षिण भारत दर्शन के तहत रामेश्वरम का रामनाथ स्वामी मंदिर, मदुरई का मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी स्थित कन्याकुमारी टेंपल व विवेकानंद रॉक, त्रिवेंद्रम का पदमानन स्वामी टेंपल, मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग एवं जगन्नाथ पुरी का दर्शन कराया जाएगा.

उन्होंने बताया कि आस्था सर्किट स्पेशल पर्यटन ट्रेन आगामी 29 जनवरी को बिहार के जयनगर से खुलेगी और मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पटना, बख्तियारपुर, बिहार शरीफ, राजगीर व गया होते हुए कोडरमा पहुंचेगी. IRCTC 13 रात और 14 दिन की यात्रा के लिए प्रति व्यक्ति 13,230 रुपये ले रही है. इस पूरे पैकेज में यात्री को टिकट के साथ-साथ खाना-पीना, रहना-घूमना व अन्य सुविधाएं उपलब्ध मिलेंगी.

Also Read: Corona Vaccination news: कोडरमा में 15 प्लस वैक्सीनेशन की हुई शुरुआत, टीका लेकर टीनएजर्स के खिले चेहरे

नॉन एसी स्लीपर क्लास के साथ इस ट्रेन में यात्रा के दौरान यात्रियों को चिकित्सीय सुविधा के साथ शुद्ध शाकाहारी भोजन, घूमने के लिए बस व रहने के लिए धर्मशाला के अलावा यात्रियों का इंश्योरेंस भी होगा. साथ ही यात्रियों की देखभाल के लिए सिक्योरिटी गार्ड भी रहेंगे. कोविड से बचाव के लिए मास्क व सैनीटाइजर भी उपलब्ध रहेगा. वहीं, इस ट्रेन में छोटा सा मंदिर भी रहेगा, जिसमें यात्री पूजा व भजन कीर्तन करते अपनी यात्रा पूरी करेंगे. वहीं, यात्रा पूरी होने के बाद यह आस्था स्पेशल ट्रेन 11 फरवरी को कोडरमा पहुंचेगी.

यहां कर सकते हैं संपर्क

विशेष जानकारी के लिए पर्यटक यात्री कोडरमा स्टेशन परिसर स्थित फूड प्लाजा में IRCTC के मुख्य पर्यवेक्षक अरविंद चौधरी के मोबाइल नंबर 9771440013 और 7991102475, आईआरसीटीसी के वेबसाइट आईआरसीटीसी टूरिज्म डॉट कॉम पर संपर्क कर सकते हैं. प्रेसवार्ता में मुख्य पर्यवेक्षक अरविंद चौधरी, पर्यवेक्षक पंचमनन्द आदि मौजूद थे.

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version