Loading election data...

PHOTOS: IRCTC का आगरा टूर पैकेज 16 अक्टूबर से होगा शुरू, सिर्फ 1 दिन में करें ताजमहल समेत इन जगहों का दीदार

IRCTC AGRA PACKAGE: आगरा में घूमने के लिए ताजमहल के अलावा और भी ऐतिहासिक स्थल है जिसे देखने के लिए देश-विदेश से पर्यटक आते हैं. आईआरसीटीसी ताजनगरी के लिए एक स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है. चलिए जानते हैं.

By Shweta Pandey | October 12, 2023 5:10 PM
undefined
Photos: irctc का आगरा टूर पैकेज 16 अक्टूबर से होगा शुरू, सिर्फ 1 दिन में करें ताजमहल समेत इन जगहों का दीदार 9

IRCTC AGRA PACKAGE: आगरा में घूमने के लिए ताजमहल के अलावा और भी बहुत सारी ऐतिहासिक स्थल हैं जिसे देखने के लिए देश-विदेश से पर्यटक आते हैं. इस बात से तो सभी वाकिफ होंगे कि ताजमहल दुनिया के 7 अजूबों में से एक है. इन सब के बीच आईआरसीटीसी ताजनगरी के लिए एक स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है. चलिए जानते हैं विस्तार से उस टूर पैकेज के बारे में.

Photos: irctc का आगरा टूर पैकेज 16 अक्टूबर से होगा शुरू, सिर्फ 1 दिन में करें ताजमहल समेत इन जगहों का दीदार 10

आईआरसीटीसी टूर पैकेज

दरअसल आईआरसीटीसी, आगरा के लिए एक शानदार टूर पैकेज निकाला है. जिसमें आपको आगरा घूमाया जाएगा.

Also Read: PHOTOS: पाकिस्तान में भी है राम मंदिर, शिव मंदिर और माता का मंदिर, इन तस्वीरों में देखिए आज कैसे हैं हालात
Photos: irctc का आगरा टूर पैकेज 16 अक्टूबर से होगा शुरू, सिर्फ 1 दिन में करें ताजमहल समेत इन जगहों का दीदार 11

IRCTC AGRA PACKAGE

आईआरसीटीसी आगरा टूर पैकेज का नाम AGRA FULL DAY TOUR WITHOUT GUIDE है. इसमें आपको मात्र एक में ही आगरा घूमाया जाएगा.

Photos: irctc का आगरा टूर पैकेज 16 अक्टूबर से होगा शुरू, सिर्फ 1 दिन में करें ताजमहल समेत इन जगहों का दीदार 12

आगरा टूर पैकेज बुकिंग डेट

बता दें IRCTC आगरा टूर पैकेज इसी महीने 16 अक्टूबर दिन सोमवार से शुरू हो रहा है. इसमें आपको आगरा का ताजमहल, आगरा का किला और फतेहपुर सीकरी घूमाया जाएगा.

Also Read: PHOTOS: 72 साल बाद पकिस्तान में खुला हिंदू मंदिर, नजारा देख पाकिस्तानी रह गए हैरान, आप भी देखें तस्वीरें
Photos: irctc का आगरा टूर पैकेज 16 अक्टूबर से होगा शुरू, सिर्फ 1 दिन में करें ताजमहल समेत इन जगहों का दीदार 13

ये मिलेगी सुविधा

बताते चलें कि आगरा टूर पैकेज में आपको आने-जाने के लिए एसी गाड़ी मिलेगी. इसी टूर पैकेज में आपको इंश्योरेंस भी शामिल है. पार्किंग चार्ज, जीएसटी समेत सभी तरह के टैक्स सब कुछ इस टूर पैकेज में शामिल है. ध्यान रहे खाने-पीनी की सुविधा इस टूर पैकेज में नहीं दी गई है. खुद अपने साथ खाने पीने के लिए सामने लेकर आना पड़ेगा.

Photos: irctc का आगरा टूर पैकेज 16 अक्टूबर से होगा शुरू, सिर्फ 1 दिन में करें ताजमहल समेत इन जगहों का दीदार 14

आगरा टूर पैकेज किराया

IRCTC के इस टूर पैकेज में तीन अलग-अलग क्लास दिए गए हैं. पहली क्लास में इंडिगो/डिज़ायर/इटियोस है, जिसमें 1 से 3 लोग ही बैठ सकेंगे. पहली क्लास का किराया 2,700 रुपए है. जबकि दूसरी क्लास में इनोवा है, जिसमें 4-6 लोगों एक साथ बैठ सकते हैं जिसका प्रति व्यक्ति किराया 3,600 रुपए है. तीसरी क्लास में टेम्पो ट्रैवलर है, जिसमें 7 से 12 लोग एक साथ बैठ सकते हैं जिसका किराया प्रति व्यक्ति 7,000 रुपए है.

Also Read: PHOTOS: उत्तराखंड के जागेश्वर धाम में है रहस्यमी शिव मंदिर, जहां PM मोदी ने नवाया शीश, देखें तस्वीरें
Photos: irctc का आगरा टूर पैकेज 16 अक्टूबर से होगा शुरू, सिर्फ 1 दिन में करें ताजमहल समेत इन जगहों का दीदार 15

IRCTC आगरा टूर पैकेज बुकिंग

आप अगर आप IRCTC आगरा टूर पैकेज की बुकिंग करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.

Exit mobile version