नए साल में तीर्थस्थलों की करें यात्रा, 21 जनवरी से भारत दर्शन ट्रेन का परिचालन, आगरा में ठहराव

भारत दर्शन ट्रेन का आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज होगा. आगरा या आसपास के जिलों से जाने वाले यात्री ट्रेन में बैठ सकेंगे. आगरा के साथ ट्रेन ग्वालियर, झांसी, उरई, कानपुर, लखनऊ, बाराबंकी, जौनपुर, अयोध्या, वाराणसी से भी उपलब्ध होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2021 6:32 PM
an image

IRCTC Bharat Darshan Train: उत्तर प्रदेश के आगरा कैंट स्टेशन पर 21 जनवरी को आईआरसीटीसी भारत दर्शन ट्रेन का ठहराव होगा. इस दौरान आईआरसीटीसी करीब आधा दर्जन ऐतिहासिक मंदिरों के दर्शन पर्यटकों को कराएगा. इस यात्रा की समय अवधि 9 रात और 10 दिन है. सफर के दौरान आगरा समेत कई ऐसे जिलों के स्टेशन हैं, जहां पर यात्री सफर के लिए ट्रेन में सवार हो सकेंगे.

कहां पर होगा ट्रेन का ठहराव?

भारत दर्शन ट्रेन का आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज होगा. आगरा या आसपास के जिलों से जाने वाले यात्री ट्रेन में बैठ सकेंगे. आगरा के साथ ट्रेन ग्वालियर, झांसी, उरई, कानपुर, लखनऊ, बाराबंकी, जौनपुर, अयोध्या, वाराणसी से भी उपलब्ध होगी. आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कराई जा सकती है.

10 दिन के दौरान कहां की यात्रा?

अयोध्या में राम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी, सरयू आरती, बैधनाथ मंदिर, गंगा सागर, कोलकाता काली मंदिर, पुरी में जगन्नाथ और कोर्णाक मंदिर, गया में विष्णुपद मंदिर समेत अन्य धार्मिक स्थलों की यात्रा.

इस टूर पैकेज में क्या है खास?

  • प्रति यात्री किराया- 9,450 रुपए

  • यात्रा के दौरान नाश्ता, दोपहर और रात को शाकाहारी भोजन

  • बसों से धर्मशाला में ठहराने की व्यवस्था

  • ट्रेन में कोविड गाइडलाइन का पालन जरूरी

Also Read: Bharat Darshan Train: दक्षिण भारत के सफर पर इस दिन संगम नगरी से रवाना होगी भारत दर्शन ट्रेन, बुकिंग शुरू

Exit mobile version