IRCTC Bharat Gaurav Train: केवल 917 रुपये में करें सात ज्योतिर्लिंग का दर्शन, प्रयागराज जक्शन से मिलेगी ट्रेन

IRCTC : हर रोज इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) पर्यटकों के लिए शानदार टूर पैकेज लॉन्च करता है. अब आईआरसीटीसी आपको सात ज्योतिर्लिंग की यात्रा अगले महीने नवंबर में करवाएगा. चलिए जानते हैं इस शानदार टूर पैकेज के बारे में विस्तार से.

By Shweta Pandey | October 13, 2023 12:09 PM
undefined
Irctc bharat gaurav train: केवल 917 रुपये में करें सात ज्योतिर्लिंग का दर्शन, प्रयागराज जक्शन से मिलेगी ट्रेन 9

IRCTC : हर रोज इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) पर्यटकों के लिए शानदार टूर पैकेज लॉन्च करता है. अब आईआरसीटीसी आपको सात ज्योतिर्लिंग की यात्रा अगले महीने नवंबर में करवाएगा.

Irctc bharat gaurav train: केवल 917 रुपये में करें सात ज्योतिर्लिंग का दर्शन, प्रयागराज जक्शन से मिलेगी ट्रेन 10

दरअसल आईआरसीटीसी की भारत गौरव ट्रेन पर्यटकों को 7 ज्योतिर्लिंग की यात्रा के साथ ही द्वारकाधीश मंदिर का भी दर्शन करवाने जा रहा है.

Also Read: PHOTOS: पाकिस्तान में भी है राम मंदिर, शिव मंदिर और माता का मंदिर, इन तस्वीरों में देखिए आज कैसे हैं हालात
Irctc bharat gaurav train: केवल 917 रुपये में करें सात ज्योतिर्लिंग का दर्शन, प्रयागराज जक्शन से मिलेगी ट्रेन 11

सात ज्योतिर्लिंग टूर पैकेज

गौरतलब है कि भारत गौरव ट्रेन प्रयागराज संगम जक्शन से मिल जाएगी. आप चाहे तो इस ट्रेन में 919 रुपये की ईएमआई देकर भी सफर कर सकते हैं.

Irctc bharat gaurav train: केवल 917 रुपये में करें सात ज्योतिर्लिंग का दर्शन, प्रयागराज जक्शन से मिलेगी ट्रेन 12

ये हैं सात ज्योतिर्लिंग

बताते चलें आईआरसीटीसी की भारत गौरव यात्रा ट्रेन आपको ओंकारेश्वर धाम से लेकर महाकालेश्वर, सोमनाथ, द्वारका, नागेश्वर, त्र्यम्बकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करवाएगा. प्रयागराज संगम के अलावा आप प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, गोरखपुर, कानपुर, लखनऊ से भी भारत गौरव यात्रा ट्रेन में बैठ सकते हैं.

Also Read: PHOTOS: 72 साल बाद पकिस्तान में खुला हिंदू मंदिर, नजारा देख पाकिस्तानी रह गए हैरान, आप भी देखें तस्वीरें
Irctc bharat gaurav train: केवल 917 रुपये में करें सात ज्योतिर्लिंग का दर्शन, प्रयागराज जक्शन से मिलेगी ट्रेन 13

कब से है शुरू

आईआरसीटीसी का यह टूर पैकेज 17 नवंबर से शुरू है 26 नवंबर तक ही रहेगी. इसमें टूर पैकेज में आपको नाश्ता, दोपहर का खाना और रात का भोजन दिया जाएगा. एसी/नान होटल की सुविधा दी जाएगी. एसी/नान एसी बसों द्वारा आपको घूमाया जाएगा.

Also Read: Uttarakhand: जागेश्वर धाम भगवान शिव का मंदिर क्यों है खास, यहां जानिए
Irctc bharat gaurav train: केवल 917 रुपये में करें सात ज्योतिर्लिंग का दर्शन, प्रयागराज जक्शन से मिलेगी ट्रेन 14

किराया

अगर आप स्लीपर में बुकिंग कराएंगे तो प्रति व्यक्ति किराया 18950 रुपये किराया है. एसी थ्री का 31800 रुपये, एसी टू का 42200 रुपये किराया है. बता दें इस यात्रा में आपको नौ रात एवं दस दिन घूमाया जाएगा.

Irctc bharat gaurav train: केवल 917 रुपये में करें सात ज्योतिर्लिंग का दर्शन, प्रयागराज जक्शन से मिलेगी ट्रेन 15

कैसे करें बुकिंग

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का अगर आप लाभ उठाना चाहते हैं तो बुकिंग प्रयागराज जंक्शन स्थित आईआरसीटीसी के कार्यालय और बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन करा सकते हैं.

Also Read: PHOTOS: ये हैं भारत का ‘मिनी इजरायल’, जहां घूमने के लिए सबसे अधिक आते हैं यहूदी, देखें तस्वीरें
Exit mobile version