ओंकारेश्वर और इंदौर के लिए IRCTC लाया है स्पेशल टूर पैकेज, बस देना होगा इतना किराया
IRCTC Tour Package: अगर आप धार्मिक स्थल पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए आईआरसीटीसी एक स्पेशल टूर पैकेज लाया है. जिसमें आपको मध्य प्रदेश के पर्यटन स्थलों जैसे उज्जैन, ओंकारेश्वर, महेश्वर, मांडू और इंदौर घुमाया जाएगा. जानें किराया.
IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी आए दिन पर्यटकों के लिए शानदार टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है. अगर आप धार्मिक स्थल पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए एक स्पेशल टूर पैकेज लाया गया है. जिसमें आपको मध्य प्रदेश के पर्यटन स्थलों जैसे उज्जैन, ओंकारेश्वर, महेश्वर, मांडू और इंदौर घुमाया जाएगा. आइए जानते हैं पूरी डिटेल.
कब हो रही यात्रा शुरूइस टूर पैकेज की शुरुआत इसी महीने 24 जनवरी से हो रही है. जिसमें आपको 4 रात और 5 दिन मध्य प्रदेश के धार्मक स्थलों के दर्शन कराएं जाएंगे.
इस पैकेज की शुरुआत नई दिल्ली से हो रही है. जिसका नाम पैकेज का Indore Ujjain Mandu Ex Delhi (NDA31) है. इसमें आपको उज्जैन, ओंकारेश्वर, महेश्वर, मांडू और इंदौर घुमाया जाएगा.
Also Read: 22 जनवरी के आसपास जा रहे हैं अयोध्या घूमने तो तुरंत कर दें कैंसिल, वरना पूरी जिंदगी पड़ेगा पछताना, जानें कारण ये मिलेंगी सुविधाएंआईआरसीटीसी इस पैकेज में यात्रियों को जाने-आने की फ्लाइट की टिकट, ठहरने के लिए होटल और खाने के लिए ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधाएं दी जा रही है.
जानें किरायाआईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज से अगर कोई व्यक्ति यात्रा करना चाहता है तो उसे 34,220 रुपए किराया देना होगा. दो लोग एक साथ जाते हैं तो प्रति व्यक्ति 28,250 रुपए किराया देना होगा.
Also Read: नेपाल कब जाना चाहिए? जब भी जाएं घूमने तो इन जगहों पर विजिट करना न भूलें, जानें कैसे पहुंचे यहांजबकि तीन लोग यात्रा करते हैं तो प्रति व्यक्ति 27,210 रुपए देना होग. बता दें 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 26,180 रुपए किराया तय किया गया है. जबकि बिना बेड का 23,970 रुपए चार्ज देना होगा. वहीं 5 साल से छोटे बच्चे के लिए 20,070 रुपए किराया है.
कैसे करें बुकिंगइस पैकेज की बुकिंग आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर ऑनलाइन करा सकते हैं या खुद भी कर सकते हैं.
Also Read: ये है बिहार का ‘Mini Shimla’, जल्द बना लें घूमने का प्लान