12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैसा वसूल: ट्रेन से घूमिए अपना शानदार दक्षिण भारत, रहने और खाने की रहेगी मस्त व्यवस्था

द गोल्डन चैरियट ट्रेन यात्रा के दौरान आपको बेंगलुरु, बांदीपुर, मैसूर, हलेबिडु, चिकमगलुरु, हम्पी, पट्टदकल, ऐहोल और गोवा घूमने का अवसर मिलेगा. यहां आपको इतिहास, संस्कृति और वाइल्ड लाइफ से जुड़े दक्षिण भारत के दर्शनीय स्थलों की यात्रा कराएगी.

Undefined
पैसा वसूल: ट्रेन से घूमिए अपना शानदार दक्षिण भारत, रहने और खाने की रहेगी मस्त व्यवस्था 6

भारतीय रेवले यात्रा को खास बनाने के लिए कई तरह की विशेष ट्रेन चलाता है. इन ट्रेनों में 5 सितारा होटलों की तरह सुविधाएं मिलती है. इस खबर में हम आपको एक ऐसे ही द गोल्डन चैरियट ट्रेन के बारे में बताने वालें हैं. आईआरसीटीसी के अनुसार, द गोल्डन चैरियट ट्रेन यात्रियों को दक्षिण भारत की सैर का सुनहरा मौका दे रहा हैं. ऐसे में यात्रियों को सफर के दौरान खास सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी.

Undefined
पैसा वसूल: ट्रेन से घूमिए अपना शानदार दक्षिण भारत, रहने और खाने की रहेगी मस्त व्यवस्था 7

द गोल्डन चैरियट ट्रेन यात्रा के दौरान आपको बेंगलुरु, बांदीपुर, मैसूर, हलेबिडु, चिकमगलुरु, हम्पी, पट्टदकल, ऐहोल और गोवा घूमने का अवसर मिलेगा. यहां आपको इतिहास, संस्कृति और वाइल्ड लाइफ से जुड़े दक्षिण भारत के दर्शनीय स्थलों की यात्रा कराएगी.

Undefined
पैसा वसूल: ट्रेन से घूमिए अपना शानदार दक्षिण भारत, रहने और खाने की रहेगी मस्त व्यवस्था 8

पहला दिन आपको बेंगलुरु से बांदीपुर, दूसरा दिन मैसूर, तीसरा दिन हेलबिडु और चिकमगलुरु, चौथा दिन हम्पी, पांचवा दिन पट्टदकल और ऐहोल, छठा दिन गोवा और सातंवा दिन बेंगलुरु भ्रमण का अवसर मिलेगा.

Undefined
पैसा वसूल: ट्रेन से घूमिए अपना शानदार दक्षिण भारत, रहने और खाने की रहेगी मस्त व्यवस्था 9

सीजन 2022-23 के लिए सभी नागरिकों के लिए विशेष ऑफर दिए जा रहे हैं. 2022-23 सीजन के लिए गोल्डन चैरियट के सभी निर्धारित प्रस्थानों पर सभी बुकिंग के लिए प्रकाशित टैरिफ पर 10% की छूट लागू होगी.

Undefined
पैसा वसूल: ट्रेन से घूमिए अपना शानदार दक्षिण भारत, रहने और खाने की रहेगी मस्त व्यवस्था 10

द गोल्डन चैरियट ट्रेन में यात्रियों को कई सुविधाएं मिलती है. ट्रेन में संलग्न बाथरूम के साथ प्रत्येक डिब्बे में 04 अतिथि केबिनों के साथ 11 अतिथि डिब्बे हैं. अतिथि केबिन 13 डबल बेड केबिन, 30 ट्विन बेड केबिन और विशेष रूप से विकलांगों के लिए 1 केबिन बना हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें