Loading election data...

Golden Triangle Tour: आईआरसीटीसी करा रहा दिल्ली, आगरा और जयपुर की सैर, जानें किराया

Golden Triangle Tour: आईआरसीटीसी पर्यटकों को बढ़ावा देने के लिए आए दिन शानदार टूर पैकेज लेकर आता रहता है. इस बार दिल्ली, आगरा और जयपुर के लिए टूर पैकेज लॉन्च किया गया है. आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स.

By Shweta Pandey | January 28, 2024 2:29 PM
undefined
Golden triangle tour: आईआरसीटीसी करा रहा दिल्ली, आगरा और जयपुर की सैर, जानें किराया 6

Golden Triangle Tour: आईआरसीटीसी (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म) पर्यटकों को बढ़ावा देने के लिए आए दिन शानदार टूर पैकेज लेकर आता रहता है. इस बार दिल्ली, आगरा और जयपुर के लिए टूर पैकेज लॉन्च किया गया है. आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स.

Golden triangle tour: आईआरसीटीसी करा रहा दिल्ली, आगरा और जयपुर की सैर, जानें किराया 7
आईआरसीटीसी टूर पैकेज का नाम

IRCTC इस बार आपको आगरा, दिल्ली और जयपुर घूमाने जा रहा है. इस टूर पैकेज का नाम Golden Triangle ex Kozhikode है. जिसकी शुरुआत केरल के कोझिकोड से होगी. यह एक फ्लाइट टूर पैकेज है.

Golden triangle tour: आईआरसीटीसी करा रहा दिल्ली, आगरा और जयपुर की सैर, जानें किराया 8
इन जगहों पर घुमाया जाएगा

इस पैकेज में आपको दिल्ली में तीन दिन तक घुमाया जाएगा. इसके बाद 2 रात जयपुर और एक रात आगरा का भ्रमण कराया जाएगा. जहां आपको 3 स्टार होटल में ठहरने की सुविधा के साथ-साथ 6 ब्रेकफास्ट और 6 डिनर की सुविधा भी दी जा रही है.

Also Read: Top 4 Beautiful Villages: ये हैं भारत के 4 सबसे खूबसूरत और बेस्ट गांव, लाइफ में एक बार जरूर जाएं घूमने
Golden triangle tour: आईआरसीटीसी करा रहा दिल्ली, आगरा और जयपुर की सैर, जानें किराया 9
कब हो रही शुरू

इस पैकेज की शुरुआत 30 मार्च 2024 से होगी. यह पूरा पैकेज 8 दिन और 7 रात इन जगहों पर घुमाया जाएगा.

Also Read: Mumbai Tourist Places: मुंबई में घूमने के लिए ये हैं टॉप 6 जगहें
Golden triangle tour: आईआरसीटीसी करा रहा दिल्ली, आगरा और जयपुर की सैर, जानें किराया 10
जानें किराया

आईआरसीटीसी के इस टूर में अगर आप सिंगल जाते हैं तो 48,050 रुपए देना होगा और दो लोग जाते हैं तो प्रति व्यक्ति 36,100 रुपए किराया देना होगा. जबकि तीन लोग यात्रा पर जाते हैं तो प्रति व्यक्ति 34,300 रुपए किराया देना होगा. फिलहाल बताते चलें कि इस पैकेज की बुकिंग आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर ऑनलाइन करा सकते हैं.

Also Read: IRCTC ने लॉन्च किया है चेन्नई से दुबई के लिए टूर पैकेज, 5 दिन मिलेगा घूमने का मौका, जानें बुकिंग डिटेल्स

Next Article

Exit mobile version