IRCTC Karnataka Package: कर्नाटक भारत के दक्षिण-पश्चिम भू-भाग में स्थित एक राज्य है और यह भारतीय राज्यों में से एक है जिसकी सीमाएं महाराष्ट्र, गोवा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और केरल से मिलती हैं. अगर आप कर्नाटक घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए आईआरसीटीसी एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. आइए जानते हैं विस्तार से.
कर्नाटक में वैसे कई सुंदर जगहें हैं. जहां विदेश से भी पर्यटक घूमने के लिए आते हैं. इस बीच आपके लिए आईआरसीटीसी कर्नाटक टूर पैकेज लेकर आया है.
Also Read: Travel Tips: घूमने के लिए बजट है कम तो इन 5 स्मार्ट टिप्स को करें फॉलो, नहीं होगा मजा खराबजिसका नाम “ब्यूटीफुल बैंगलोर” है और कोड (NLA92) है. इस टूर पैकेज में आपको फ्लाइट द्वारा लाया जाएगा और यहां 6 रातें और 7 दिन घुमाया जाएगा. यह पैकेज 24 जनवरी को लखनऊ से शुरू होगा.
इस टूर पैकेज में आपको बेंगलुरु, ऊटी, कूर्ग और मैसूर की सैर कराया जाएगा. यहां आपको ठहरने के लिए होटल, नाश्ता और रात का खाना भी दिया जाएगा. इसके अलावा इस पैकेज में आपको यात्रा बीमा भी मिलेगा.
Also Read: मालदीव नहीं, इस देश में सबसे अधिक भारतीय पर्यटक जाते हैं घूमने, यहां देखें लिस्टअगर आप अकेले जाते हैं तो 55,200 रुपए दो लोग जाते हैं तो प्रति व्यक्ति 42,800 रुपए और तीन लोग जाते हैं तो प्रति व्यक्ति 40,900 रुपए किराया देना होगा.
फिलहाल आपको बताते चलें कि इस टूर पैकेज की बुकिंग आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर खुद कर सकते हैं.
Also Read: IRCTC Bhutan Tour: भूटान घूमने का तुरंत बना लें प्लान, आईआरसीटीसी लेकर आया है ये शानदार पैकेज