PHOTOS: IRCTC लाया है हैदराबाद के लिए स्पेशल टूर पैकेज, जानें किराया और पूरी डिटेल

Hyderbad Tour Package: आईआरसीटीसी हैदराबाद के लिए टूर पैकेज पेश किया है. अगर आप यहां जाने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार इस टूर पैकेज के बारे में जान लें.

By Shweta Pandey | January 24, 2024 6:27 PM
undefined
Photos: irctc लाया है हैदराबाद के लिए स्पेशल टूर पैकेज, जानें किराया और पूरी डिटेल 7

Hyderbad Tour Package: आईआरसीटीसी टूरिस्टों को बढ़ावा देने के लिए आए दिन नए-नए टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है. इस बार हैदराबाद के लिए टूर पैकेज पेश किया गया है. अगर आप यहां जाने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार इस टूर पैकेज के बारे में जान लें.

Photos: irctc लाया है हैदराबाद के लिए स्पेशल टूर पैकेज, जानें किराया और पूरी डिटेल 8
हैदराबाद टूर पैकेज का नाम

IRCTC ने हैदराबाद के लिए टूर पैकेज लॉन्च किया है. जिसका नाम मल्लीकार्जुन रामोजी सिटी हैदराबाद है. जिसकी शुरुआत जयपुर से होगी. इस टूर पैकेज में आपको 2 रात और 3 दिन दिया जाएगा. जिसमें आपको हैदराबाद घुमाया जाएगा.  

Photos: irctc लाया है हैदराबाद के लिए स्पेशल टूर पैकेज, जानें किराया और पूरी डिटेल 9
कब हो रही यात्रा शुरू

इस टूर पैकेज की शुरुआत 13 फरवरी से हो रही है और समाप्त 18 फरवरी को होगा. खास बात यह है कि इसमें आपको ठहरने के लिए होटल और मील में ब्रेकफास्ट डिनर की भी सुविधा दी जा रही है.

Also Read: Republic Day 2024: भारत में पहली बार गणतंत्र दिवस कहां मनाया गया था, जानिए इस बार क्या है थीम
Photos: irctc लाया है हैदराबाद के लिए स्पेशल टूर पैकेज, जानें किराया और पूरी डिटेल 10
जानें किराया

इस टूर पैकेज में आपको जयपुर से फ्लाइट से हैदरादाब लाया जाएगा. जिसका अलग-अलग किराया निर्धारित किया गया है. अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 26,400 रुपए किराया देना होगा. दो लोग एक साथ यात्रा करते हैं तो प्रति व्यक्ति 23,190 रुपए देना होगा. जबकि तीन लोग एक साथ यात्रा करते हैं तो प्रति व्यक्ति 23190 रुपए देना होगा.

Also Read: National Tourism Day 2024: भारत में पर्यटन दिवस की शुरुआत कब हुई, जानें महत्व और ऐतिहासिक स्थलों के बारे में
Photos: irctc लाया है हैदराबाद के लिए स्पेशल टूर पैकेज, जानें किराया और पूरी डिटेल 11
कैसे करें बुकिंग

बताते चलें कि IRCTC के इस टूर पैकेज की बुकिंग आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर खुद कर सकते हैं. इसके साथ अलावा आप 8595930996 और 9001094705 नंबर पर कॉल कर बुकिंग करा सकते हैं.

Also Read: Top 4 Beautiful Villages: ये हैं भारत के 4 सबसे खूबसूरत और बेस्ट गांव, लाइफ में एक बार जरूर जाएं घूमने

Next Article

Exit mobile version