शिरडी और ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए IRCTC लेकर आया है स्पेशल टूर पैकेज, दरभंगा से होगी टूर की शुरुआत

तीर्थ यात्रा पर जाने के लिए आईआरसीटीसी एक पैकेज लेकर आया है. यह स्पेशल टूर पैकेज 10 अक्टूबर 2022 को दरभंगा से शुरू होगा. इसके लिए चलाई गई स्पेशल ट्रेन पर यात्री दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पाटलिपुत्र स्टेशनों से बोर्डिंग कर सकेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2022 4:48 PM

बिहार के उन यात्रियों के लिए खुशखबरी है जो धार्मिक यात्रा पर जाने के इच्छुक हैं. IRCTC ने एक नया पैकेज लॉन्च किया है जिसमें यात्री ज्योर्तिलिंगों के साथ शिरडी के साईं बाबा के दर्शन के लिए जा सकते हैं. तीर्थयात्रियों के लिए यह धार्मिक यात्रा 10 अक्टूबर को दरभंगा से शुरू की जाएगी. इस टूर पैकेज का नाम SHIRDI & JYOTIRLINGA YATRA (EZSD02) रखा गया है.

दरभंगा से टूर की होगी शुरुआत 

IRCTC के यह टूर पैकेज में 11 दिन और 10 रात का होगा. यात्री इस पैकेज में थर्ड एसी और स्लीपर में यात्रा कर सकेंगे. इस पैकेज के तहत दरभंगा से 10 अक्टूबर को शाम 4 बजे से स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. इस ट्रेन से सफर करने के लिए यात्री दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पाटलिपुत्र स्टेशनों से बोर्डिंग कर सकेंगे.

11 दिन और 10 रात का होगा पैकेज 

पूरी यात्रा में यात्रियों को ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी. यह यात्रा बिहार के दरभंगा से शुरू होकर दरभंगा में ही खत्म होगी. यह पूरी यात्रा 11 दिन और 10 रात की है. यह टूर 10 अक्टूबर 2022 को शुरू होकर 20 अक्टूबर 2022 को खत्म होगा. इस पूरी यात्रा में आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर तीनों की सुविधा मिलेगी.


कहां कर सकते हैं बुकिंग 

इस धार्मिक यात्रा के लिए किराया 18,450 रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू है. पैकेज के खर्च की बात करें तो कंफर्ट क्लास में प्रति व्यक्ति खर्च 29,620 रुपये है जबकि स्टैंडर्ड क्लास में प्रति व्यक्ति खर्च 18,450 रुपये है. इस पैकेज की ज्यादा जानकारी के लिए आप https://irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=EZSD02 के लिंक पर विजिट करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Also Read: लालू यादव की सेहत पर तेजस्वी यादव ने दिया अपडेट, कहा जरूरत पड़ने पर ले जाएंगे सिंगापुर
टूर पैकेज 

  • कहां जाएगी ट्रेन – उज्जैन, द्वारका, सोमनाथ और मनमाड़ (शिरडी साईं दर्शन और त्र्यम्बकेश्वर ज्योर्तिलिंग)

  • पैकेज का नाम – SHIRDI & JYOTIRLINGA YATRA

  • क्लास – स्लीपर और थर्ड एसी

  • मील प्लान – ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर

  • प्रस्थान की तारीख – 10 अक्टूबर 2022

Next Article

Exit mobile version