होली से पहले बंगाल और झारखंडवासियों को रेलवे ने बड़ी खुशखबरी दी है. दरअसल पूर्व रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए आठ मेमू पैसेंजर और दो पैसेंजर ट्रेनों की सेवाएं 10 मार्च से बहाल करने की घोषणा की है. ये सभी ट्रेनें कोरोना और लॉकडाउन के समय से ही बंद था.
पूरे से मिली जानकारी के अनुसार, 63529 अंडाल-रामपुरहाट मेमू पैसेंजर, 63530 रामपुरहाट-अंडाल मेमू पैसेंजर, 63533 अंडाल-सैंथिया मेमू पैसेंजर, 63536 सैंथिया-अंडाल मेमू पैसेंजर, 63561 आसनसोल-जसीडीह मेमू पैसेंजर, 63565 जसीडीह-झाझा मेमू पैसेंजर, 63566 झाझा-जसीडीह मेमू पैसेंजर, 63564 जसीडीह-आसनसोल मेमू पैसेंजर, 53511 मधुपुर-गिरिडीह पैसेंजर और 53512 गिरिडीह-मधुपुर पैसेंजर बुधवार से चलेंगी.
होली कब है- साल 2021 में होली 28-29 मार्च को है. बता दें कि यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यह फैसला किया है. ये सभी ट्रेन कोरोना और लॉकडाउन के समय से ही बंद चल रही थी. रेलवे कै इस फैसले से अब लाखों लोगों को आवागमन करने में सुविधा होगी. पूर्व रेलवे पिछले एक महीने में कई ट्रेनों के परिचालन का कार्य शुरू किया है.
इससे पहले वेस्टर्न रेलवे ने विभिन्न रूटों पर 11 जोड़ी यानी 22 नई स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया था. ये ट्रेनें दिल्ली, मध्य प्रदेश, मुंबई समेत कई रूटों से होकर गुजरेंगी. बताया जा रहा है कि होली से पहले रेलवे कई रूटों पर ट्रेनों का परिचालन शुरू कर देगी. इनमें कुछ त्योहार स्पेशल ट्रेनें भी शामिल ह सकते हैं.
Posted By : Avinish kumar mishra