Indian Railway news : होली से पहले पूर्व रेलवे ने दो पैसेंजर ट्रेन चलाने एलान किया है. इन ट्रेनों के परिचालन से हजारों यात्रियों को त्योहार में घर जाने में सुविधा होगी. पूर्व रेलवे त्योहार को देखते हुए लगातार ट्रेनों का परिचालन शुरू कर रही है. बता दें कि कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से कई ट्रेनों का परिचालन सालभर से रूका हुआ है.
जानकारी के अनुसार पूर्व रेलवे ने 21 फरवरी से हावड़ा-रामपुरहाट के बीच चलनेवाली मयूराक्षी फास्ट पैसेंजर व हावड़ा-मोकामा के बीच चलनेवाली मोकामा फास्ट पैसेंजर का परिचालन फिर से शुरू करने का फैसला लिया है. लेकिन दोनों ट्रेनों के नंबर व नाम बदले गये हैं. 53045/53046 हावड़ा-रामपुरहाट-हावड़ा मयूराक्षी फास्ट पैसेंजर अब 03045-3046 हावड़ा-रामपुरहाट- हावड़ा स्पेशल व 53049/53050 हावड़ा-मोकामा-हावड़ा पैसेंजर 03029/03030 हावड़ा-मोकामा-हावड़ा स्पेशल के रूप में चलेगी.
पूरे से मिली जानकारी के अनुसार, 21 फरवरी से 03045 हावड़ा-रामपुरहाट स्पेशल हावड़ा से रोजाना शाम 4.25 बजे खुलेगी और रात 10.15 बजे रामपुरहाट पहुंचेगी. वहीं, 22 फरवरी से 03046 रामपुरहाट-हावड़ा स्पेशल रामपुरहाट से सुबह 5.30 बजे खुलकर सुबह 11.35 बजे हावड़ा पहुंचेगी. उधर, 21 फरवरी से 03029 हावड़ा-मोकामा स्पेशल हावड़ा से रोजाना रात 11.20 बजे खुलेगी और दूसरे दिन सुबह 10.50 बजे मोकामा पहुंचेगी.
वापसी में, 22 फरवरी से 03030 मोकामा-हावड़ा स्पेशल मोकामा से रोजाना दोपहर 12.45 बजे खुलकर दूसरे दिन तड़के तीन बजे हावड़ा पहुंचेगी. दोनों ट्रेनें छह महीने के लिए प्रयोग के तौर पर स्टेशनों पर रुकेंगी
Posted By : Avinish kumar mishra