Bengal Eastern Railway News : कोलकाता से तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का हुआ विस्तार, होली से पहले रेलवे का फैसला
Bengal Eastern Railway news in hindi : पूर्व रेलवे ने कोलकाता स्टेशन से तीन जोड़ी नए ट्रेनों के नामो की घोषणा की है , अभी तो इसे सिर्फ जून महीने तक ही चलाने का निर्णय लिया गया है। आगे लोगों की भीड़ को देख कर ही बताया जाएगा की ट्रेनों को चलाने से रोका जाएगा या नहीं।
कोलकाता : पूर्व रेलवे ने कोलकाता स्टेशन से खुलने वाली तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का विस्तार करने का फैसला लिया है. इन ट्रेनों को जून महीने तक चलाया जायेगा. इसके बाद यात्रियों की भीड़ को देखते हुए फैसला लिया जायेगा.
ट्रेनों की सूची
05048, गोरखपुर-कोलकाता स्पेशल (रविवार, सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार) का 29 जून तक.
05047, कोलकाता-गोरखपुर स्पेशल (सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शनिवार) एक जुलाई तक.
05050, गोरखपुर-कोलकाता स्पेशल (बुधवार व शनिवार) 30 जून तक.
05049, कोलकाता-गोरखपुर स्पेशल (रविवार व बुधवार) 30 जून तक.
05052, गोरखपुर-कोलकाता स्पेशल (गुरुवार) 24 जून तक.
05051, कोलकाता-गोरखपुर स्पेशल (शुक्रवार) 25 जून तक.
पूर्व रेलवे ने हावड़ा व सियालदह डिवीजन के अंतर्गत चलने वाली सभी लोकल ट्रेनों में रवींद्र संगीत (इंस्ट्रूमेंटल) बजाने का फैसला लिया है. उद्घोषणा के साथ रवींद्र संगीत भी बजेगा. दोनों डिवीजनों में इसकी शुरुआत हो गयी है. बताया जा रहा है कि स्टेशन आने की उद्घोषणा के बाद रवींद्र संगीत बजना शुरू हो जायेगा. अगला स्टेशन आते ही यह बंद हो जायेगा और यात्रियों को अगले स्टेशन आने की सूचना दी जायेगी. मिली जानकारी के अनुसार, हावड़ा डिवीजन के कुल 42 रेक में रवींद्र संगीत शुरू किया गया है. नियमित अंतराल पर तीन से चार रवींद्र संगीत बजाये जायेंगे. सियालदह डिवीजन में कुल 48 रेक में रवींद्र संगीत बजाये जा रहे हैं.
हावड़ा-नयी दिल्ली के बीच चलने वाली 02267/ 02268 दुरंतो स्पेशल फिर से शुरू होने जा रही है. यह ट्रेन दो अप्रैल को हावड़ा से और तीन अप्रैल को नयी दिल्ली से खुलेगी. पूरे से मिली जानकारी के अनुसार, 02267 हावड़ा-नयी दिल्ली स्पेशल (वाया डानकुनी व पटना) हावड़ा से प्रत्येक सोमवार व शुक्रवार को सुबह 8.35 बजे छूटेगी और दूसरे दिन सुबह 6.35 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी.
वहीं, 02268 नयी दिल्ली-हावड़ा स्पेशल (वाया पटना व डानकुनी) प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को दोपहर 12.40 बजे नयी दिल्ली से रवाना होगी और दूसरे दिन सुबह 10.35 बजे हावड़ा पहुंचेगी. टिकट की बुकिंग 23 मार्च से शुरु होगी.
Posted by – Aditi Singh