IRCTC/Indian Railway : खुशखबरी, यूपी और बिहार के लिए रेलवे ने शुरू की साप्ताहिक ट्रेन, देखें पूरी डिटेल
IRCTC/Indian Railway News in Hindi: यात्रियों की सुविधा के लिए कोलकाता व आगरा कैंट के बीच साप्ताहिक और सियालदह और आनंद विहार के लिए सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल गाड़ियां परिचालित होंगी. 03167 कोलकाता-आगरा कैंट स्पेशल (साप्ताहिक) दिनांक 15 अप्रैल से 24 अप्रैल तक प्रत्येक गुरुवार को कोलकाता से 12:10 बजे खुलेगी और दूसरे दिन आगरा कैंट 15:50 बजे पहुंचेगी.
आसनसोल: यात्रियों की सुविधा के लिए कोलकाता व आगरा कैंट के बीच साप्ताहिक और सियालदह और आनंद विहार के लिए सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल गाड़ियां परिचालित होंगी. 03167 कोलकाता-आगरा कैंट स्पेशल (साप्ताहिक) दिनांक 15 अप्रैल से 24 अप्रैल तक प्रत्येक गुरुवार को कोलकाता से 12:10 बजे खुलेगी और दूसरे दिन आगरा कैंट 15:50 बजे पहुंचेगी. यह गाड़ी आसनसोल स्टेशन पर उसी दिन 14:48 बजे पहुंचेगी और 14:50 बजे प्रस्थान करेगी.
03168 आगरा कैंट – कोलकाता स्पेशल (साप्ताहिक) दिनांक 17.04.2021 से 26.06.2021 तक प्रत्येक शनिवार को आगरा कैंट से सुबह 05:10 बजे खुलेगी तथा दूसरे दिन सुबह 08:50 बजे कोलकाता पहुंचेगी. यह गाड़ी आसनसोल स्टेशन पर दूसरे दिन सुबह 04:45 बजे पहुंचेगी और 04:50 बजे प्रस्थान करेगी.
02329 सियालदह-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक) दिनांक 13.04.2021 से 29.06.2021 तक प्रत्येक मंगलवार को सियालदह से 13:10 बजे खुलेगी तथा दूसरे दिन आनंद विहार सुबह 08:40 बजे पहुंचेगी. यह गाड़ी आसनसोल स्टेशन पर उसी दिन शाम 16:02 बजे पहुंचेगी और 16:07 बजे प्रस्थान करेगी.
02330 आनंद विहार- सियालदह सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक) दिनांक 14.04.2021 से 30.06.2021 तक प्रत्येक बुधवार को आनंद विहार से 20:20 बजे खुलेगी तथा दूसरे दिन शाम 16:35 बजे सियालदह पहुंचेगी. यह गाड़ी आसनसोल स्टेशन पर दूसरे दिन दोपहर 12:50 बजे पहुंचेगी और 13:00 बजे प्रस्थान करेगी.
Also Read: Bengal Election News: अहमदपुर के चुनाव प्रचार के दौरान आपस में भिड़े BJP-TMC के कार्यकर्त्ता, कई घायल
Posted By: Aditi Singh