IRCTC/Indian Railway News: हावड़ा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल के बीच सुपरफास्ट ट्रेन शुरू
Bengal Rail News: दक्षिण पूर्व रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, 01052 हावड़ा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल हावड़ा से प्रत्येक शुक्रवार व शनिवार को रात आठ बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 5.30 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी. यात्रियों की सुविधा के लिए 02937/02938 गांधीधाम-हावड़ा-गांधीधाम स्पेशल (साप्ताहिक) सुपरफास्ट ट्रेन फिर से चलने जा रही है.
हावड़ा: दक्षिण पूर्व रेलवे ने हावड़ा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन 10 अप्रैल को हावड़ा से और आठ अप्रैल लोकमान्य तिलक टर्मिनस से खुलेगी. दपूरे से मिली जानकारी के अनुसार, 01052 हावड़ा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल हावड़ा से प्रत्येक शुक्रवार व शनिवार को रात आठ बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 5.30 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी. वापसी में, 01051 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हावड़ा स्पेशल लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रत्येक बुधवार व गुरुवार को रात 8.35 बजे खुलकर तीसरे दिन सुबह 6.45 बजे हावड़ा पहुंचेगी. इस ट्रेन में एक फर्स्ट एसी, दो एसी 2-टियर, छह एसी 3-टियर, आठ स्लीपर क्लास और दो जनरल सेकंड क्लास कोच होंगे.
यात्रियों की सुविधा के लिए 02937/02938 गांधीधाम-हावड़ा-गांधीधाम स्पेशल (साप्ताहिक) सुपरफास्ट ट्रेन फिर से चलने जा रही है. यह ट्रेन गुजरात के गांधीधाम से 10 अप्रैल को और हावड़ा से 12 अप्रैल को खुलेगी. इस आशय पर पूर्व रेलवे से जारी विज्ञप्ति के अनुसार 02937 गांधीधाम-हावड़ा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, गांधीधाम (वाया डानकुनी) से हर शनिवार को शाम 6:00 बजे खुल कर अगले दिन दोपहर 12:55 बजे हावड़ा पहुंचेगी. वहीं, 02938 हावड़ा-गांधीधाम सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, हावड़ा (वाया डानकुनी) से हर सोमवार को रात 11 बजे खुल कर अगले दिन दोपहर 2.55 बजे गांधीधाम पहुंचेगी. स्पेशल ट्रेन (02938) के लिए बुकिंग पांच अप्रैल से शुरू होगी.
यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व रेलवे ने 02201/02202 सियालदह-पुरी स्पेशल ट्रेन की आवृत्ति को द्वि-साप्ताहिक से त्रै-साप्ताहिक करने का फैसला लिया है. पूरे से मिली जानकारी के अनुसार, सात अप्रैल से 02201 सियालदह-पुरी स्पेशल सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को चलेगी. वहीं, आठ अप्रैल से 02202 पुरी-सियालदह स्पेशल मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी.
कोविड महामारी के बावजूद पूर्व रेलवे ने 2020-21 में माल ढुलाई में 67.86 मिलियन टन लदान का लक्ष्य प्राप्त किया है. वर्ष 2018-19 में माल ढुलाई 67.64 मिलियन टन हुई थी. कोविड के दौरान पूर्व रेलवे की ओर से देश के विभिन्न हिस्सों में वस्तुओं और औद्योगिक आदानों की आपूर्ति श्रृंखला बनाये रखने के सभी प्रयास किये गये हैं. पार्सल एक्सप्रेस ट्रेनों को अलग-अलग दिशाओं में चलाया गया है. हावड़ा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल के बीच सुपरफास्ट ट्रेन शुरू होने तथा Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
Posted by- Aditi Singh