15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IRCTC/Indian Railways News : मेल और एक्सप्रेस बन कर पटरी पर दौड़ेंगी पैसेंजर ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट

IRCTC/Indian Railways News : दक्षिण पूर्व रेलवे (South Eastern Railway) की पैसेंजर ट्रेनें (Passenger trains) अब मेल (Mail) व एक्सप्रेस (Express) बन कर दौड़ेंगी. ट्रेनों की प्रवृति में परिवर्तन के लिये दपू रेलवे जोन ने 36 पैसेंजर ट्रेनों का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड (Railway board) को भेजा था, जिसमें चक्रधरपुर रेल मंडल की 12 पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं. जिस पर रेलवे बोर्ड के उपनिदेशक (कोचिंग) विवेक कुमार सिन्हा ने मंजूरी दे दी. साथ ही परिवर्तित ट्रेनों को नयी समय सारणी में प्रभावी कर चलाने का आदेश दिया है.

IRCTC/Indian Railways News : चक्रधरपुर (पश्चिमी सिंहभूम) : दक्षिण पूर्व रेलवे (South Eastern Railway) की पैसेंजर ट्रेनें (Passenger trains) अब मेल (Mail) व एक्सप्रेस (Express) बन कर दौड़ेंगी. ट्रेनों की प्रवृति में परिवर्तन के लिये दपू रेलवे जोन ने 36 पैसेंजर ट्रेनों का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड (Railway board) को भेजा था, जिसमें चक्रधरपुर रेल मंडल की 12 पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं. जिस पर रेलवे बोर्ड के उपनिदेशक (कोचिंग) विवेक कुमार सिन्हा ने मंजूरी दे दी. साथ ही परिवर्तित ट्रेनों को नयी समय सारणी में प्रभावी कर चलाने का आदेश दिया है.

आदेश मिलने के साथ ही जल्द ही नये दिशा-निर्देश के साथ दपू रेलवे के चक्रधरपुर, रांची, खड़गपुर एवं आद्रा रेल मंडल में मेल व एक्सप्रेस में बदल कर पैसेंजर ट्रेनें चलेंगी. दपू रेलवे के नये दिशा- निर्देश जारी होने के बाद ही ट्रेनों के समय व ठहराव एवं यात्रा टिकट दर से जुड़ी जानकारी यात्रियों को मिलेगी.

रेल मंडल के 12 पैसेंजर ट्रेनों की बदलेगी प्रवृत्ति

1. 58011 : हावड़ा- चक्रधरपुर पैसेंजर
2. 58012 : चक्रधरपुर- हावड़ा पैसेंजर
3. 58111 : टाटानगर- इतवारी पैसेंजर
4. 58112 : इतवारी- टाटानगर पैसेंजर
5. 58113 : टाटानगर- बिलासपुर पैसेंजर
6. 58114 : बिलासपुर- टाटानगर पैसेंजर
7. 58131 : राउरकेला- पुरी पैसेंजर
8. 58132 : पुरी- राउरकेला पैसेंजर
9. 58661 : टाटानगर- हटिया पैसेंजर
10. 58662 : हटिया- टाटानगर पैसेंजर
11. 68017 : गोमो- चक्रधरपुर मेमू
12. 68018 : चक्रधरपुर- गोमो मेमू

Also Read: ब्लड डोनेशन के प्रति लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए चक्रधरपुर विधायक का अनोखा प्रयास, डोनर्स को दिये बाइक
दपू रेलवे जोन की पैसेंजर ट्रेनें की बदलेगी प्रवृत्ति

1. 58001 : हावड़ा- पुरी पैसेंजर
2. 58002 : पुरी- संतरागाछी पैसेंजर
3. 58003 : हावड़ा- भद्रक पैसेंजर
4. 58004 : भद्रक- हावड़ा पैसेंजर
5. 58005 : खड़गपुर- खुर्दा रोड पैसेंजर
6. 58006 : खुर्दारोड- खड़गपुर पैसेंजर
7. 58015 : हावड़ा- आद्रा पैसेंजर
8. 58016 : आद्रा- हावड़ा पैसेंजर
9. 58025 : खड़गपुर- हटिया पैसेंजर
10. 58026 : हटिया- खड़गपुर पैसेंजर
11. 68003 : हावड़ा- घाटशिला मेमू
12. 68004 : घाटशिला- हावड़ा मेमू
13. 68019 : झारग्राम- धनबाद मेमू
14. 68020 : धनबाद- झारग्राम मेमू
15. 68043 : खड़गपुर- असनसोल मेमू
16. 68044 : असनसोल- खड़गपुर मेमू
17. 68085 : खड़गपुर- रांची मेमू
18. 68086 : रांची- खड़गपुर मेमू
19. 68103 : खड़गपुर- गोमो मेमू
20. 68104 : गोमो- खड़गपुर मेमू
21. 68109 : खड़गपुर- जयपुर क्योंझर रोड मेमू
22. 68110 : जयपुर क्योंझर रोड- खड़गपुर मेमू
23. 68161 : हटिया- झारसुगड़ा मेमू
24. 68162 : झारसुगड़ा- हटिया मेमू

संशय हुआ दूर, रेलकर्मियों को मिलेगा दुर्गा पूजा से पहले बोनस

दशहरा छुट्टी से पहले अराजपत्रित रेल कर्मचारियों को उत्पादकता आधारित बोनस का भुगतान प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा. सरकार द्वारा ये आदेश दे दिया गया है. बुधवार को सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को बोनस देने का फैसला लिया है. जिससे चक्रधरपुर रेल मंडल के रेलकर्मियों में खुशी की लहर है और बोनस को लेकर संशय भी दूर हो गया है. बोनस का फायदा चक्रधरपुर रेल मंडल के 22 हजार रेल कर्मियों को होगा.

मालूम हो कि रेलकर्मियों को त्योहारों के मौके पर 10 हजार रुपये का ब्याज मुक्त अग्रिम देने का फैसला लिया गया था. उपभोक्ता खर्च बढ़ाकर अर्थव्यवस्था में मांग बढ़ने के लिए यह कदम उठाया गया था, लेकिन रेलवे यूनियनों एवं संगठनों ने इस स्कीम को नकार दिया था. साथ ही बोनस भुगतान की घोषणा करने के लिये आंदोलन किया था. जिसके फलस्वरूप सरकार ने कैबिनेट की बैठक में रेलकर्मियों को बोनस देने की घोषणा की.

Also Read: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का झामुमो और सोरेन परिवार पर करारा वार, फिर बोले, मिर्ची लगी…

ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन (All India Loco Running Staff Association) के सहायक जोनल सचिव एके सिंह, दपू रेलवे मेंस यूनियन के प्रवक्ता एमके सिंह, ट्रैकमेंनटेनर यूनियन के राष्ट्रीय सहयाक महामंत्री चांद मोहम्मद व दपू रेलवे तृणमूल कांग्रेस के मंडल संयोजक जहांगीर हक ने सरकार के बोनस देने का फैसले का स्वागत किया. साथ ही बोनस को लेकर आंदोलन में शामिल होने वाले कार्यकर्त्ताओं का आभार व्यक्त किया है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें