Loading election data...

IRCTC/Indian Railways News : 9 नवंबर से चलेंगी धनबाद- गया इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन, पैसेंजर ट्रेन को भी मिली हरी झंडी, पढ़ें पूरी खबर…

IRCTC/Indian Railways News : दीपावली और छठ पर्व को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल और मेमू स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए हरी झंडी दिखा दी है. रेलवे की ओर से हरी झंडी मिलने से आगामी 9 नवंबर, 2020 से धनबाद-गया-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल और गया-किउल-गया मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन चलेंगी. इन ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों से कोविड 19 से बचाव के लिए केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशा- निर्देश का पालन करने की अपील की गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2020 3:31 PM
an image

IRCTC/Indian Railways News : रांची : दीपावली और छठ पर्व को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल और मेमू स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए हरी झंडी दिखा दी है. रेलवे की ओर से हरी झंडी मिलने से आगामी 9 नवंबर, 2020 से धनबाद-गया-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल और गया-किउल-गया मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन चलेंगी. इन ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों से कोविड 19 से बचाव के लिए केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशा- निर्देश का पालन करने की अपील की गयी है.

इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या (03305) धनबाद- गया इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 9 नवंबर, 2020 से शुरू हो रहा है. यह स्पेशल ट्रेन धनबाद-गया इंटरसिटी ट्रेन संख्या (13305) के समय एवं ठहराव के अनुसार चलेगी. यह धनबाद से सुबह 6 बजे प्रस्थान करेगी और सुबह 10.05 बजे गया पहुंच जायेगी.

इसी तरह, ट्रेन संख्या (03306) गया- धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन गया- धनबाद इंटरसिटी ट्रेन संख्या (13306) के समय एवं ठहराव के अनुसार चलेगी. यह ट्रेन गया से शाम 5.35 बजे प्रस्थान करेगी और रात 9.45 बजे धनबाद पहुंचेगी.

Also Read: IRCTC/Indian Railways News : दीपावली- छठ पूजा में झारखंड से होकर गुजरेंगी दर्जन भर स्पेशल ट्रेन, चेक कीजिए पूरी लिस्ट…
मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या (03356) गया- किउल मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन गया से सुबह 6.50 बजे प्रस्थान करेगी और दोपहर 12.20 बजे किउल पहुंच जायेगी. इस ट्रेन का परिचालन ट्रेन संख्या (63356) गया- किउल पैसेंजर के समय एवं ठहराव के अनुसार ही चलेगी.

इसी तरह, ट्रेन संख्या (03355) किउल- गया मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन किउल से दोपहर 1.00 बजे प्रस्थान करेगी और शाम 6.25 बजे गया पहुंच जायेगी. इस ट्रेन का परिचालन ट्रेन संख्या (63355) किउल- गया पैसेंजर के समय एवं ठहराव के अनुसार ही चलेगी.

Posted By : Samir Ranjan.

Exit mobile version