26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IRCTC/Indian Railways News : धनबाद रेल मंडल की करोड़ों की योजनाओं को मिली मंजूरी, ट्रेनों की रफ्तार और सुरक्षा पर जोर

IRCTC/Indian Railways News, Jharkhand News, धनबाद न्यूज : आम बजट में धनबाद रेल मंडल की करोड़ों की योजनाओं को मंजूरी दी गयी है. इसके साथ ही ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने और संरक्षा पर भी जोर दिया गया है. योजना कार्यान्वित होने के बाद गोमो-धनबाद के बीच डाउन लाइन पर आने वाली ट्रेनों को अब गोमो में रुकने की जरूरत नहीं होगी. जिन ट्रेनों का ठहराव गोमो में नहीं है, वह बिना रुके सीधे बाहर-बाहर धनबाद आयेंगी. इससे समय की बचत होगी.

IRCTC/Indian Railways News, Jharkhand News, धनबाद न्यूज : आम बजट में धनबाद रेल मंडल की करोड़ों की योजनाओं को मंजूरी दी गयी है. इसके साथ ही ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने और संरक्षा पर भी जोर दिया गया है. योजना कार्यान्वित होने के बाद गोमो-धनबाद के बीच डाउन लाइन पर आने वाली ट्रेनों को अब गोमो में रुकने की जरूरत नहीं होगी. जिन ट्रेनों का ठहराव गोमो में नहीं है, वह बिना रुके सीधे बाहर-बाहर धनबाद आयेंगी. इससे समय की बचत होगी.

धनबाद रेल मंडल में कई स्थानों पर तीसरी लाइन को मंजूरी मिली है. जबकि सोननगर से लेकर दानकुनी के बीच डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के लिए भी राशि मुहैया करा दी गयी है. इस फ्रेट कॉरीडोर के बनने से झारखंड के कोडरमा व गोमो स्टेशन पर नया जंक्शन बनेगा. जिससे माल आसानी से झारखंड से दूसरी जगह जायेगा. वहीं रोजगार के बेहतर अवसर सृजित होंगे. धनबाद रेल मंडल की करोड़ों की योजनाओं को मंजूरी मिलने से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

Also Read: घर में ही हुआ भू-धंसान, सो रहा युवक गोफ में समाया, फिर लोगों ने ऐसे बचायी जान

गोमो डाउन लाइन पर बनेगा फ्लाइओवर

सोन नगर-दानकुनी के बीच नयी रेल लाइन के लिए 2959 करोड़ रुपये

कोडरमा-तिलैया के बीच 68 किमी रेल लाइन के लिए 296.55 करोड़

गिरिडीह-कोडरमा के बीच 102.5 किमी रेल लाइन के लिए 181 करोड़

कोडरमा-रांची के बीच 189 किमी रेल लाइन के लिए 149 करोड़

गढ़वा रोड ओवर रेल 10 किमी के लिए 60 करोड़

गोमो डाउन लाइन पर फ्लाई ओवर 20 किमी के लिए 100 करोड़

धनबाद-सोननगर (पतरातु सोननगर) तीसरी रेल लाइन 291 किमी के लिए 950 करोड़

रमना सिंगरौली के बीच 160 किमी दोहरीकरण के लिए 340 करोड़

गढ़वा रोड-रमना के बीच रेल लाइन के लिए 50 करोड़

दानिया-रांची रोड आंशिक दोहरीकरण के लिए 10 करोड़

जारंगडीह-दनिया आंशिक दोहरीकरण के लिए 7.5 करोड़

बिली-चोपन के बीच 7.89 किमी रेल लाइन दोहरीकरण के लिए 20 करोड़

करैला रोड-शक्ति नगर के बीच 32.15 किमी दोहरीकरण के लिए 200 करोड़

रांची रोड-पतरातु के बीच 31 किमी रेल लाइन के लिए 20 करोड़ रुपये

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें