Bareilly News : उत्तर प्रदेश के बरेली से दिल्ली के लिए राजधानी ट्रेन का एसी फर्स्ट का टिकट करीब 2200 रूपये है. मगर, बरेली से दिल्ली की फ्लाइट का टिकट 1900 रूपये का रह गया है. यह पहले 2500 से 3000 तक था. इसी तरह से बरेली से मुंबई की फ्लाइट का टिकट 09 से 11 हजार तक था. यह 7 से 8 हजार तक आ गया है. बरेली से बेंगलुरु की फ्लाइट का टिकट 11 हजार से 8 हजार रह गया है.
दिल्ली, लखनऊ, मुम्बई और कोलकाता आदि एयरपोर्ट से दुबई, जेद्दा, ओमान, लंदन, कनाडा, आस्ट्रेलिया, शारजहां आदि की फ्लाइट के टिकट 10 से 20 फीसद तक सस्ते हुएं हैं. इससे फ्लाइट से सफर करने वाले काफी खुश हैं. हवाई सफर सस्ता होने की बजह नई नीति बताई जा रही है.मई 2020 की बात करें, तो सरकार ने घरेलू विमान के टिकटों की कीमतों की एक सीमा को तय कर दिया था. इससे फ्लाइट के टिकट के दाम बहुत अधिक न बढ़ें.मगर, अब सरकार ने हाल ही में इस बात की घोषणा की है कि इस सीमा को चरणबद्ध तरीके से खत्म किया जाएगा. एयरलाइंस कंपनियों ने एविएशन टर्बाइन फ्यूल की कीमतों में गिरावट के चलते दाम में कमी आने की बात सामने आ रही है.
Also Read: Lucknow News: लखनऊ में फिर पिटबुल का हमला, मां के साथ पार्क में टहल रहे युवक को किया घायल
वित्त मंत्रालय ने सरकारी खर्च में कमी लाने के लिए अपने कर्मचारियों से कहा है कि वे अपनी फ्लाइट टिकट कम से कम तीन हफ्ते पहले बुक करें. उनके टिकट में ज्यादा खर्चा न आए. इसके अलावा कर्मचारियों को सबसे सस्ता वाला टिकट बुक करने की सलाह दी है.जिससे अनावश्यक खर्च में कटौती की जा सके.मंत्रालय ने कर्मचारियों को यात्रा के लिए केवल एक टिकट बुक करने की बात कही.बेवजह टिकट कैंसिल कराने से भी बचने की बात कही है.
सफर से पहले आप एयरपोर्ट का चुनाव करके भी टिकट की कीमत में बचत कर सकते हैं. टिकट एजेंट गुंजन कहते हैं यूरोप की ही बात करें तो अगर आप सीधे पराग ना चुनकर एमस्टर्डम एयरपोर्ट का चुनाव कर सकते हैं, जहां के टिकेट अपेक्षाकृत सस्ते होंगे. इसके बाद आप अपनी जगह पर सड़क मार्ग से जा सकते हैं. भारत में यह विकल्प काम नहीं करेगा. आपको दूसरे देश की यात्रा करने के लिए दिल्ली से ही उड़ान भरनी होगी. ध्यान रहे, जितना व्यस्ततम एयरपोर्ट होगा, सस्ती टिकेट की संभावनाएं उतनी ही ज्यादा होंगी.
ट्रेन और फ्लाइट का टिकट त्योहार पर काफी बढ़ जाता है.बरेली से बेंगलुरु का टिकट अभी 8 से 9 हजार का है.मगर, दीपावली के चलते 01 नवंबर का टिकट 40 हजार का है.इसी तरह से दिल्ली और मुंबई के टिकट दीपावली के आस पास की तिथि में बढ़ गए हैं.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद, बरेली