IRCTC News : देश में अनलॉक की प्रक्रिया के बीच रेलवे द्वारा अब धीरे-धीरे ट्रेन सेवाओं का परिचालन शुरू किया जा रहा है. इसी कड़ी में रक्सौल से आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलने वाली सद्भावना एक्सप्रेस के परिचालन को मंजूरी रेलवे बोर्ड ने दे दी है. पूर्व में चलने वाली सद्भावना एक्सप्रेस की तरह ही यह ट्रेन रक्सौल से चलकर सप्ताह में दो दिन सुगौली, मोतिहारी व तीन दिन सीतामढ़ी होकर दिल्ली जायेगी.
स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि रक्सौल से आनंद विहार टर्मिनल के बीच सद्भावना एक्सप्रेस का परिचालन 16 दिसंबर से होगा. 16 दिसंबर यानी बुधवार की रात में 11 बजकर 40 मिनट पर 04007 नंबर की सद्भावना एक्सप्रेस रक्सौल से आनंद विहार दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन रक्सौल से चलकर घोड़ासहन, बैरगनिया, सीतामढ़ी, रून्नीसैदपुर, मुजफ्फरपुर के रास्ते हाजीपुर, वाराणसी, लखनऊ होकर दिल्ली जायेगी.
रविवार व मंगलवार की रात 10 बजकर 50 मिनट पर रक्सौल से सद्भावना एक्सप्रेस खुलकर सुगौली, मोतिहारी, चकिया, मोतीपुर होकर दिल्ली जायेगी. रक्सौल से सद्भावना स्पेशल का परिचालन सप्ताह में पांच दिन होगा. सद्भावना स्पेशल ट्रेन का परिचालन होने से रक्सौल के लोगों को दिल्ली के साथ पटना जाने में भी सुविधा होगी. वहीं लोगों के पास शाम के समय हाजीपुर व मुजफ्फरपुर से आने के लिए ट्रेन का एक विकल्प उपलब्ध होगा.
Posted By : Avinish Kumar Mishra