14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IRCTC दे रहा है इन 6 देशों में घूमा रहा सस्ता पैकेज, जानिए पूरी डिटेल

IRCTC: आईआरसीटीसी (IRCTC ) सस्ता पैकेज लेकर आया है. जी हां आपने सही सुना, आईआरसीटीसी कम दाम में आपको विदेश का दौरा कराएगा. आईआरसीटीसी 6 देशों का अलग-अलग पैकेज लेकर आया है. तो चलिए जानते हैं विस्तार से.

IRCTC: अगर आप विदेश का सैर करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी (IRCTC ) सस्ता पैकेज लेकर आया है. जी हां आपने सही सुना, आईआरसीटीसी कम दाम में आपको विदेश का दौरा कराएगा. आईआरसीटीसी 6 देशों का अलग-अलग पैकेज लेकर आया है. तो चलिए जानते हैं विस्तार से.

श्रीलंका पैकेज

आईआरसीटीसी कम बजट में श्रीलंका घूमने के लिए तैयार है. दरअसल आईआरसीटीसी सस्ता पैकेज लेकर आया है. इस पैकेड में आपको, नेगोम्बो, कैंडी, कोलंबो जैसी जगहों पर पर घूमने का मौका मिलेगा. इस पैकेज में अलग-अलग तारीख में आपको दिल्ली से ले जाया जाएगा. अगर आप श्रीलंका घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यह सुनहरा मौका है. जहां आप कम बजट में घूमने जा सकते हैं.

सिंगापुर पैकेज

आईआरसीटीसी ने सिंगापुर के लिए सस्ता में पैकेज लेकर आया है. जी हां इस पैकेज में आपको 5 रात और 6 दिन दिया जा रहा है. इसमें आपको सनटेक सिटी, नाइट सफारी, लिटिल इंडिया, सेंटोसा आइलैंड घुमाया जाएगा. साथ ही रहने के लिए होटल की भी सुविधा दी गई है. सिंगापुर आप चाहे तो कम पैकेज में घूमने जा सकते हैं.

रूस टूर

अगर आप रूस जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपके पास यह सुनहरा मौका है. आईआरसीटीसी सस्ता पैकेज लेकर आया है. इस ट्रिप का का नाम ‘मैजेस्टिक टूर’ दिया गया है. इस पैकेज में आपको ठहरने के लिए 4 स्टार होटल, दोनों तरफ का फ्लाइट का किराया, वीजा फीस, खाना, ट्रेवल इंश्योरेंस भी शामिल है. बता दें आईआरसीटीसी आपको मॉस्को और सेंट पीटरस्बर्ग का सैर कराएगा.

नेपाल टूर पैकेज

अगर आप नेपाल घूमने का प्लान बना रहे हैं आईआरसीटीसी लेकर आया है शानदार पैकेज. इस पैकेज में आपको 5 रात और 6 दिन नेपाल घूमने का मौका दिया जा रहा है. जिसमें काठमांडू में तीन दिन के लिए रात और दो रात पोखरा में दिया गया है.

सिंगापुर-मलेशिया टूर पैकेज

दरअसल आईआरसीटीसी सिंगापुर-मलेशिया टूर पैकेज लेकर आया है. पैकेज का नाम ही ‘’सिंगापुर-मलेशिया एक्स पटना’’ है, जो आठ दिन और सात रात के लिए है. ये टूर पटना से शुरू होगा. पटना से फ्लाइट मिलेगी जो मलेशिया के कुआला लम्पुर छोड़ेगी. बीच में कोलकाता स्टॉप ओवर पड़ेगा.

Also Read: जानिए वाराणसी की सबसे भूतिया जगहों के बारे में, जहां दिन ढलने के बाद जाने से डरते हैं लोग
दुबई टूर पैकेज

आईआरसीटीसी लेकर आया है दुबई टूर पैकेज. इस पैकेज का नाम नाम डैज़लिंग दुबई है. इसमें आपको दिया जा रहा 5 रात और 6 दिन. इस पैकेज में आपको दुबई सिटी टूर, बुर्ज खलीफा, डेज़र्ट सफारी, धो क्रूज़, शेख ज़ायद ग्रैंड मस्जिद, फरारी वर्ल्ड घूमने का मौका दिया जाएगा. अगर आप दुबई घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इस पैकेज का लुत्फ उठा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें