IRCTC ने लॅान्च किया है किफायती टूर पैकेज, सिर्फ इतने रुपए में करें Rajasthan की सैर, मिल रही कई सुविधाएं

Rajasthan Tour Packages: अगर आप राजस्थान घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए आईआरसीटीसी एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है, जिसमें आपको कम बजट में यहां की हसीन वादियों की सैर करायी जाएगी.

By Shweta Pandey | January 3, 2024 12:38 PM
undefined
Irctc ने लॅान्च किया है किफायती टूर पैकेज, सिर्फ इतने रुपए में करें rajasthan की सैर, मिल रही कई सुविधाएं 7

Rajasthan Tour Packages: राजस्थान एक प्रमुख राज्य है जो समृद्धि और ऐतिहासिक स्थलों के लिए प्रसिद्ध है. यहां के रेगिस्तान, अनूठी पहाड़ियां और प्राचीन किले इसे एक अद्वितीय रूप से दर्शाते हैं. सर्दियों में यहां का नजारा अद्भुत रहता है. राजस्थान एक पर्यटन केंद्र भी है जो दुनिया भर से पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है. अगर आप राजस्थान घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए आईआरसीटीसी एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है, जिसमें आपको कम बजट में यहां की हसीन वादियों की सैर करायी जाएगी.

Irctc ने लॅान्च किया है किफायती टूर पैकेज, सिर्फ इतने रुपए में करें rajasthan की सैर, मिल रही कई सुविधाएं 8
राजस्थान टूर पैकेज का नाम क्या है?

IRCTC ने राजस्थान के लिए शानदार टूर पैकेज लॉन्च किया है. इस टूर पैकेज का नाम Golden Sands of Rajasthan ex Hyderabad है.

Also Read: Indian Railways: आईआरसीटीसी फरवरी में करा रहा केरल का टूर, आप भी बना लें घूमने का प्लान, जानें पूरी डिटेल
Irctc ने लॅान्च किया है किफायती टूर पैकेज, सिर्फ इतने रुपए में करें rajasthan की सैर, मिल रही कई सुविधाएं 9
कब और कहां से शुरू है यह टूर

इस टूर पैकेज की शुरुआत इसी महीने 31 जनवरी 2024 को है. आपको हैदराबाद से फ्लाइट से राजस्थान लाया जाएगा और फिर फ्लाइट से ही वापस हैदराबाद भेजा जाएगा यानी कि राजस्थान के इस टूर पैकेज में हैदराबाद जाने और आने के लिए फ्लाइट की टिकट दे जाएगी. खास बात यह है कि इस टूर में आपको 7 दिन और 6 रात यहां पर घूमाया जाएगा.

Irctc ने लॅान्च किया है किफायती टूर पैकेज, सिर्फ इतने रुपए में करें rajasthan की सैर, मिल रही कई सुविधाएं 10
इन जगहों पर घूमाया जाएगा

राजस्थान टूर पैकेज में आपको उदयपुर, माउंट आबू, जैसलमेर से लेकर जोधपुर की सैर कराया जाएगा.

Also Read: Ayodhya: राम मंदिर जा रहे हैं घूमने तो इन फेमस जगहों पर भी करें विजिट, जानें कैसे पहुंचेंगे अयोध्या
Irctc ने लॅान्च किया है किफायती टूर पैकेज, सिर्फ इतने रुपए में करें rajasthan की सैर, मिल रही कई सुविधाएं 11
ये मिलेगी सुविधा

बात करें सुविधाओं की तो अगर आप आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज से घूमने जा रहे हैं तो आपको होटल में ठहरने की सुविधा दी जाएगी साथ ही सुबह का नाश्ता, दोपहर का खाना और डिनर की भी सुविधा दी जा रही है.

Irctc ने लॅान्च किया है किफायती टूर पैकेज, सिर्फ इतने रुपए में करें rajasthan की सैर, मिल रही कई सुविधाएं 12
राजस्थान टूर पैकेज का किराया क्या है?

इस पैकेज में सिंगल ऑक्यूपेंसी में प्रति व्यक्ति 53,900 रुपए किराया देना होगा. जबकि डबल ऑक्यूपेंसी में 41,250 रुपए प्रति व्यक्ति और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी में 39,300 रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से किराया देना होगा.

Also Read: Mini Shimla In Bihar: बिहार के ‘Mini Shimla’ के आगे असली शिमला भी है फेल, जल्द बना लें घूमने का प्लान

Next Article

Exit mobile version