IRCTC ने लॉन्च किया है चेन्नई से दुबई के लिए टूर पैकेज, 5 दिन मिलेगा घूमने का मौका, जानें बुकिंग डिटेल्स

Dubai Tour Packages: आईआरसीटीसी इस बार आपको चेन्नई से दुबई फ्लाइट द्वारा घूमाने जा रहा है. आइए जानते हैं किराया और पूरी डिटेल.

By Shweta Pandey | January 28, 2024 1:54 PM
undefined
Irctc ने लॉन्च किया है चेन्नई से दुबई के लिए टूर पैकेज, 5 दिन मिलेगा घूमने का मौका, जानें बुकिंग डिटेल्स 6

Dubai Tour Packages: आईआरसीटीसी इस बार आपके लिए दुबई टूर पैकेज लेकर आया है. जिसमें आपको चेन्नई से दुबई फ्लाइट द्वारा लाया जाएगा. आइए जानते हैं किराया और पूरी डिटेल.

Irctc ने लॉन्च किया है चेन्नई से दुबई के लिए टूर पैकेज, 5 दिन मिलेगा घूमने का मौका, जानें बुकिंग डिटेल्स 7
दुबई टूर पैकेज

IRCTC इस बार आपको चेन्नई से दुबई हवाई जहाज द्वारा घुमाने जा रहा है. इस टूर पैकज की शुरुआत 15 मार्च से 19 मार्च 2024 तक है. जिसमें आपको 4 रात और 5 दिन दुबई घुमाया जाएगा.  

Also Read: सर्दियों में कम बजट में घूमने के लिए भारत की 5 टॉप जगहें
Irctc ने लॉन्च किया है चेन्नई से दुबई के लिए टूर पैकेज, 5 दिन मिलेगा घूमने का मौका, जानें बुकिंग डिटेल्स 8
जानें कहां कराया जाएगा भ्रमण

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में पहले आपको चेन्नई एयरपोर्ट से दुबई लाया जाएगा. जहां आपको होटल में ठहरने के लिए रूम और नाश्ता और डिनर दिया जाएगा. इसके बाद आपको दुबई शहर का भ्रमण कराया जाएगा.  इस दौरान आपको बुर्ज खलीफा, मरीना क्रूज पर डिनर, अबु धाबी, शेख जायद ग्रेंड मस्जिद, एक्वेरियम और अंडरवॉटर जू, मिरेकल गार्डन और ग्लोबल विलेज दिखाया जाएगा.

Also Read: Tourist Places Of Ooty: ऊटी में घूमने के लिए ये हैं टॉप 5 पर्यटन स्थल, जल्द बना लें प्लान
Irctc ने लॉन्च किया है चेन्नई से दुबई के लिए टूर पैकेज, 5 दिन मिलेगा घूमने का मौका, जानें बुकिंग डिटेल्स 9
जानें किराया?

इस टूर पैकेज में अगर एक व्यक्ति यात्रा करता है तो उसे 105500 रुपए देने होंगे. तीन लोग एक साथ जाते हैं तो प्रति व्यक्ति 91500 रुपए किराया देना होगा. जबकि दो लोग एक साथ जाते हैं तो प्रति व्यक्ति किराया 92500 रुपए देना होगा.

Also Read: Top 4 Beautiful Villages: ये हैं भारत के 4 सबसे खूबसूरत और बेस्ट गांव, लाइफ में एक बार जरूर जाएं घूमने
Irctc ने लॉन्च किया है चेन्नई से दुबई के लिए टूर पैकेज, 5 दिन मिलेगा घूमने का मौका, जानें बुकिंग डिटेल्स 10
कैसे करें बुकिंग

इस टूर पैकेज की बुकिंग के लिए आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट www.irctctourism.com से जाना होगा. इसके अलावा आप चेन्नई के IRCTC ऑफिस में जाकर भी बुकिंग करा सकते हैं.

Also Read: Mumbai Tourist Places: मुंबई में घूमने के लिए ये हैं टॉप 6 जगहें
Exit mobile version