PHOTOS: IRCTC ने लॉन्च किया कश्मीर टूर पैकेज, यहां जानें घूमने की जगहें और खर्च

IRCTC Kashmir Tour: हर साल आईआरसीटीसी अपने टूर पैकेज लॉन्च करता है. ठीक उसी तरह आईआरसीटीसी आने वाले मार्च 2024 में कश्मीर के लिए भी एक शानदार टूर पैकेज लेकर आ रहा है.

By Shweta Pandey | December 12, 2023 1:44 PM
undefined
Photos: irctc ने लॉन्च किया कश्मीर टूर पैकेज, यहां जानें घूमने की जगहें और खर्च 6

IRCTC Kashmir Tour: हर साल आईआरसीटीसी अपने टूर पैकेज लॉन्च करता है. ठीक उसी तरह आईआरसीटीसी आने वाले मार्च 2024 में कश्मीर के लिए भी एक शानदार टूर पैकेज लेकर आ रहा है.

Photos: irctc ने लॉन्च किया कश्मीर टूर पैकेज, यहां जानें घूमने की जगहें और खर्च 7
इस शहर से होगी शुरुआत

जिसकी शुरुआत कोलकाता शहर से होने वाली है. अगर मार्च में कश्मीर की हसीन वादियों का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी के इस फ्लाइट पैकेज में आप बुकिंग करवा सकते हैं.

Photos: irctc ने लॉन्च किया कश्मीर टूर पैकेज, यहां जानें घूमने की जगहें और खर्च 8
इन जगहों पर घुमाया जाएगा

इस टूर पैकेज की शुरुआत कोलकाता से होने वाली है और लोगों को फ्लाइट से दिल्ली और फिर वहां से श्रीनगर जाना पड़ेगा. घूमने के बाद लौटने के लिए भी लोगों को यही रास्ता फिर से चलना होगा. इस पैकेज में आपको श्रीनगर, सोनमर्ग, पहलगाम और गुलमर्ग में घूमने फिरने को मिलेगा.

Also Read: PHOTOS: क्रिसमस के मौके पर सजाए गए दिल्ली के ये फेमस मॉल्स, जल्द बना लें घूमने का प्लान, यहां देखें तस्वीरें
Photos: irctc ने लॉन्च किया कश्मीर टूर पैकेज, यहां जानें घूमने की जगहें और खर्च 9
ये मिलेंगी सुविधाएं

इस पैकेज में रुकने के लिए आपको सभी जगह होटल मिलेगा. श्रीनगर से 6 किलोमीटर दूर स्थित नागिन झील में आपको हाउस बोट में ठहरने को मिलेगा. इस पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट और डिनर मील भी शामिल मिलेगा. हर जगह यात्रियों को यात्रा के लिए टूरिस्ट बस मिलेगा.

Photos: irctc ने लॉन्च किया कश्मीर टूर पैकेज, यहां जानें घूमने की जगहें और खर्च 10
जानें कितना आएगा खर्च

आपको बता दें कि कश्मीर के इस टूर पैकेज में अगर आप अकेले जाते हैं तो आपको 70,200 रुपये, डबल ऑक्यूपेंसी में 60,220 रुपये और तीन लोगों के एक साथ कमरे में ठहरने पर 58,410 रुपये प्रति व्यक्ति के आधार पर शुल्क देना होगा.

Also Read: Famous Church In Mumbai: ये हैं मुंबई के फेमस चर्च, जहां शानदार तरीके से मनाया जाता है क्रिसमस डे, देखें फोटो
Exit mobile version