बिहार में एक बड़ा रेल हादसा हुआ है. राजगीर में एक मालगाड़ी पटरी से उतर गयी जिसके कारण 10 डब्बे पलट गये हैं. दुर्घटना के बाद राजगीर-तिलैया रेलट्रैक पर ट्रेनों का परिचालन बाधित है. किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आयी है.
बुधवार को बिहार के राजगीर में चलती मालगाड़ी अचानक बेपटरी हो गयी. जिसके बाद मालगाड़ी के 10 डब्बे पलट गये. बताया जा रहा है कि यह मालगाड़ी तिलैया से बाढ़ जा रही थी. सभी डब्बों में कोयला भरा हुआ था. लेकिन राजगीर के पास अचानक यह दुर्घटना का शिकार हो गयी. ट्रेन बेपटरी होने के कारण 10 डब्बे पलट गये हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हादसे के बाद इस रुट पर ट्रेनों का परिचालन ठप्प हो गया है. डब्बे के पलटने के बाद उसमें भरे कोयले खेतों में छिटके हुए हैं. वहीं जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचने की तैयारी में हैं. अभी पलटे हुए डब्बे को हटाने और रुट क्लियर करने का काम शुरू नहीं किया गया है.
(खबर अपडेट हो रही है…)