IRCTC Share Price : केंद्र सरकार द्वारा IRCTC की शेयर को बेचने का फैसले किए जाने के बाद शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिला है. गुरूवार को शेयर बाजार में भारी उथलपुथल रहा है. बाजार खुलते ही कई कंपनियों के शेयर धड़ाम हो गए. वहीं आईआरसीटीसी की शेयर में भारी गिरावट देखने को मिली है. रिपोर्ट के मुताबिक आईआरसीटीसी का शेयर आज बाजार खुलते ही 9% गिरा. बता दें कि सरकार ने IRCTC की 20 % शेयर बेचने का फैसला किया है.
बताते चलें कि सरकार की रेलवे उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एण्ड टुरिज्म कारपोरेशन (आइआरसीटीसी) में बाजार में खुली पेशकश (ओएफएस) के जरिये 20 % तक हिस्सेदारी बेचने की योजना है. यह पेशकश गुरुवार को खुलने की संभावना है.
निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचित तुहीन कांत पांडे ने एक ट्वीट में कहा, गैर- खुदरा निवेशकों के लिये आरआरसीटीसी में बिक्री पेशकश कल खुल रही है. दूसरे दिन यह खुदरा निवेशकों के लिए होगी. सरकार इसमें पांच प्रतिशत ग्रीन शू विकल्प के साथ 15 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी.
बिक्री पेशकश के लिए 1,367 रुपये का न्यूनतम मूल्य रखा गया है. आइआरसीटीसी का शेयर बुधवार को कारोबार की समाप्ति पर 1,618.05 रुपये पर बंद हुआ. यह पिछले दिने के बंद भाव के मुकाबले 1.55 प्रतिशत नीचे रहा. कंपनी की प्रवर्तक भारत सरकार इस बिक्री पेशकश के तहत कुल अपने 3.2 करोड़ शेयरों की बिक्री करेगी जिससे उसे 4,374 करोड़ रुपये की प्राप्ति होगी
Posted By : Avinish Kumar Mishra
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.