सस्ते में करें साउथ इंडिया की सैर, आईआरसीटीसी लेकर आया जबरदस्त टूर पैकेज

IRCTC Tour Package: अगर आप साउथ इंडिया की सैर करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का फायदा उठा सकते हैं.

By Saurabh Poddar | April 25, 2024 5:48 PM
an image

IRCTC Tour Package: अगर आप इस समय साउथ इंडिया की सैर करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी काम की साबित हो सकती है. आज हम आपको इंडियन रेलवेज की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी के एक ऐसे टूर पैकेज के बारे में बताने वाले है जिसका फायदा उठाकर आप काफी कम कीमत पर साउथ इंडिया की सैर कर सकेंगे. आज हम आईआरसीटीसी के जिस पैकेज के बारे में आपको बताने जा रहे हैं उसका फायदा उठाकर आप रामेश्‍वरम, मदुरै, कन्‍याकुमारी, त्रिवेन्द्रम (कोचुवेली), मल्लिकार्जुन, तिरूपति जैसी जगहों की सैर कर सकेंगे. तो चलिए आइआरसीटसी के इस पैकेज से जुड़ी सभी बातों को डीटेल से जानते हैं.

खाने-पीने और रहने की नहीं होगी कोई टेंशन

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज की कई खास बातें हैं. सामने आयी जानकारी के अनुसार यह टूर पैकेज पूरे 11 दिनों और 10 रातों का है. इस टूर पैकेज को खरीदते समय जब आप एक बार में पूरा पेमेंट कर देते हैं तो इसके बाद आपने आने जाने के टिकट्स, रहने के लिए होटल, ट्रैवल के लिए गाड़ी और खाने-पीने की सभी सुविधाएं आईआरसीटीसी के तरफ से मुहैया कराई जाएंगी.

Also Read: IRCTC Tour Package: मां वैष्णो देवी के दर्शन करने का सुनहरा अवसर, पाएं पैकेज की पूरी डीटेल्स

टूर पैकेज से जुड़ी कुछ अन्य डीटेल्स

जानकारी के अनुसार इस टूर पैकेज की शुरुआत जयपुर जंक्शन से 03 मई के दिन होगी. इस टूर पैकेज का नाम दक्षिण भारत यात्रा रखा गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें इस टूर पैकेज के तहत 780 सीटें मुहैया कराई गयीं हैं. अगर आप इस टूर पैकेज को खरीदते हैं तो इसके स्टैंडर्ड मोड के लिए डबल या फिर ट्रिपल ऑक्युपेंसी के लिए 30,550 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से और कम्फर्ट मोड के लिए डबल या फिर ट्रिपल ऑक्युपेंसी के लिए 35,860 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से चुकाने पड़ेंगे.

Also Read: IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी दे रहा चारधाम यात्रा का मौका, यहां पाएं पूरी डीटेल्स

Also Read: IRCTC Tour Package: सस्ते में नेपाल घूमने का जबरदस्त मौका, पाएं रेंट से लेकर ट्रैवल की पूरी डीटेल्स

Exit mobile version