![Irctc: मात्र इतने रुपए में गर्लफ्रेंड संग करें साउथ इंडिया की सैर, आईआरसीटीसी लेकर आया है यह शानदार टूर पैकेज 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/8e10e88e-6a79-4b8c-8f0d-abe797cbee75/r__1_.jpg)
South India Tour: आईआरसीटीसी एक बार फिर घुमक्कड़ों के लिए शानदार टूर पैकेज लॉन्च किया है. इस बार आपको भारतीय रेलवे (IRCTC) साउथ इंडिया की सैर कराया. आइए जानते हैं विस्तार से.
![Irctc: मात्र इतने रुपए में गर्लफ्रेंड संग करें साउथ इंडिया की सैर, आईआरसीटीसी लेकर आया है यह शानदार टूर पैकेज 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/e023a2f1-eb25-421a-b18e-42f7adb355f8/____1_.jpg)
साउथ इंडिया घूमने के लिए आईआरसीटीसी आपके लिए एक शानदार पैकेज लेकर आया है. दक्षिण भारत टूर पैकेज की शुरुआत इसी महीने 24 जनवरी और 7 फरवरी 2024 से होगी.
Also Read: झारखंड के 5 पर्यटन स्थल, जिंदगी में एक बार जरूर जाएं घूमने![Irctc: मात्र इतने रुपए में गर्लफ्रेंड संग करें साउथ इंडिया की सैर, आईआरसीटीसी लेकर आया है यह शानदार टूर पैकेज 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/3f014551-80c5-4434-9cf4-88a6f1ce2ce4/u__2_.jpg)
साउथ इंडिया के लिए आईआरसीटीसी शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. जिसकी शुरुआत छत्तीसगढ़ के कोरबा से होगी. यहां आपको 11 दिन और 10 रात घूमाया जाएगा.
![Irctc: मात्र इतने रुपए में गर्लफ्रेंड संग करें साउथ इंडिया की सैर, आईआरसीटीसी लेकर आया है यह शानदार टूर पैकेज 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/1cc33853-267a-44e2-93b1-887f747d7b06/___2_.jpg)
आईआरसीटीसी के इस पैकेज में आपको दक्षिण भारत के कोरबा, चंपा, रायपुर, गोडिया, दुर्ग आदि जगहों पर घूमाया जाएगा.
Also Read: Darjeeling Famous Places: जा रहे हैं दार्जिलिंग घूमने तो इन 6 जगहों पर विजिट जरूर करें![Irctc: मात्र इतने रुपए में गर्लफ्रेंड संग करें साउथ इंडिया की सैर, आईआरसीटीसी लेकर आया है यह शानदार टूर पैकेज 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/fc7f9007-8d19-4d8c-9044-e52dacd7dfc7/___1_.jpg)
बता दें आपको दक्षिण भारत ट्रेन से घूमाया जाएगा. जिसमें आपको एसी 3 और 2 दोनों में सफर करने का मौका दिया जा रहा है. इस पैकेज में आपको लॉन्च, ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा भी मिल रही है.
![Irctc: मात्र इतने रुपए में गर्लफ्रेंड संग करें साउथ इंडिया की सैर, आईआरसीटीसी लेकर आया है यह शानदार टूर पैकेज 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/af1b7337-9572-4559-96cc-6fa66bb4d8f9/1576c088-090e-463b-bc9e-793d988626c5.jpg)
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में अगर आप 2 एसी से सफर करते हैं तो आपको 35,045 रुपए से लेकर 47,230 रुपए देना होगा. 3 एसी में सफर करने करते हैं तो 40,980 रुपए से लेकर 53,170 रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से किराया देना होगा.
Also Read: मेघालय कब घूमने जाएं? जब भी करें विजिट तो इन 4 जगहों पर जाना न भूलें, जानें यहां कैसे पहुंचे