IRCTC Tour Package: 11 से 22 दिसंबर तक भारत गौरव ट्रेन करायेगी धार्मिक स्थलों के दर्शन, जानें किराया और रूट
आईआरसीटीसी की ओर से 11 से 22 दिसंबर तक भारत गौरव टूरिस्ट स्पेशल ट्रेन चलायी जाएगी. यह ट्रेन तिरुपति मीनाक्षी मंदिर, रामेश्वरम, कन्याकुमारी, त्रिवेंद्रम और मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग का भ्रमण करायेगी. यह टूर पैकेज 12 दिन व 11 रात का होगा.
IRCTC Tour Package: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ‘देखो अपना देश’ के तहत भारत गौरव ट्रेन संचालित करने जा रहा है. 11 दिसंबर को मालदा टाउन से ट्रेन खुलेगी. यह ट्रेन तिरुपति मीनाक्षी मंदिर, रामेश्वरम, कन्याकुमारी, त्रिवेंद्रम और मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग का भ्रमण करायेगी. आइआरसीटीसी के चीफ सुपरवाइजर दीपांकर मुन्ना व धनबाद के एरिया मैनेजर प्रवीण शर्मा ने मंगलवार को बरटांड़ के एक होटल में प्रेस वार्ता में बताया कि पूरा टूर पैकेज 12 दिन व 11 रात का होगा. भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत रेलवे पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगभग 33 प्रतिशत रियायत प्रदान कर रही है.
इन रूट से होकर गुजरेगी ट्रेन
ट्रेन मालदा टाउन से खुलकर न्यू फरक्का पाकुड़-रामपुरहाट-दुमका-हंसडीहा-भागलपुर-सुल्तानगंज-जमालपुर-किऊल-जमुई-झाझा-जसीडीह-जामताड़ा-चितरंजन-कुल्टी-धनबाद-बोकारो-रांची-राउरकेला-झारसुगुड़ा और संबलपुर स्टेशनों से गुजरेगी. इन स्टेशनों पर तीर्थ यात्री सवार हो सकेंगे. 22 दिसंबर को यह वापस लौटेगी. इकोनॉमी क्लास में स्लीपर क्लास से यात्रा होगी. इसका शुल्क प्रति व्यक्ति 22 हजार 750 रुपये है. स्टैंडर्ड में थर्ड एसी क्लास से यात्रा होगी. इसका शुल्क प्रति व्यक्ति 36 हजार 100 रुपये है. कम्फर्ट में थर्ड एसी क्लास से यात्रा होगी. इसका शुल्क प्रति व्यक्ति 39 हजार 500 रुपये है.
25 अक्टूबर से भी चलायी जाएगी टूरिस्ट स्पेशल ट्रेन
बता दें कि आईआरसीटीसी की ओर से 25 अक्टूबर से 5 नवंबर तक दक्षिण भारत दर्शन, भारत गौरव टूरिस्ट स्पेशल ट्रेन चलायी जाएगी. रेलवे द्वारा यात्रियों को तीर्थ स्थल का दर्शन कराने के लिए 25 अक्टूबर को भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन झारखंड के गोड्डा से खुलेंगी. टूरिस्ट ट्रेन तिरुपति मीनाक्षी मंदिर, रामेश्वरम कन्याकुमारी और त्रिवेंद्रम के भ्रमण पर जा रही है. 25 अक्तूबर को गोड्डा से खुल कर ट्रेन भागलपुर, कहलगांव, साहिबगंज, बरहरवा, पाकुड़, रामपुरहाट, बोलपुर, शांतिनिकेतन, बर्धमान, कोलकाता, खड़गपुर, बालासोर, भद्रक, कटक, भुवनेश्वर और खुर्दा रोड में तीर्थ यात्रियों को लेने के लिए ठहरेगी. भ्रमण पूरा कराने के बाद ट्रेन पांच नवंबर को लौटेगी. इसमें 11 रात 12 दिन होंगी.