Loading election data...

IRCTC Odisha Tour: फरवरी में फियांसे के साथ बनाएं ओडिशा घूमने का प्लान, आईआरसीटीसी लाया है किफायती टूर पैकेज

IRCTC Odisha Tour: आईआरसीटीसी, ओडिशा के लिए शानदार टूर पैकेज लाया गया है. जिसमें आपको काफी किफायती दाम में टूर कराया जाएगा. आइए जानते हैं किराया समेत पूरी डिटेल.

By Shweta Pandey | January 10, 2024 11:30 AM
undefined
Irctc odisha tour: फरवरी में फियांसे के साथ बनाएं ओडिशा घूमने का प्लान, आईआरसीटीसी लाया है किफायती टूर पैकेज 10

IRCTC Odisha Tour: आईआरसीटीसी आए दिन टूरिस्टों के लिए नए टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है. इस बार ओडिशा के लिए शानदार टूर पैकेज लाया गया है. जिसमें आपको काफी किफायती दाम में टूर कराया जाएगा. आइए जानते हैं पूरी डिटेल.

Irctc odisha tour: फरवरी में फियांसे के साथ बनाएं ओडिशा घूमने का प्लान, आईआरसीटीसी लाया है किफायती टूर पैकेज 11
IRCTC ओडिशा टूर पैकेज क्या है?

दरअसल भारतीय रेलवे (IRCTC) ओडिशा टूर पैकेज लॉन्च किया है. इस टूर पैकेज में आपको 5 दिन यहां घुमाया जाएगा.

Irctc odisha tour: फरवरी में फियांसे के साथ बनाएं ओडिशा घूमने का प्लान, आईआरसीटीसी लाया है किफायती टूर पैकेज 12
कब और कहां से होगी शुरुआत

ओडिशा टूर पैकेज की शुरुआत अगले महीने 6 फरवरी 2024 को होगी. जिसकी शुरुआत चेन्नई से होगी. अगर आप यहां जाने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं.

Irctc odisha tour: फरवरी में फियांसे के साथ बनाएं ओडिशा घूमने का प्लान, आईआरसीटीसी लाया है किफायती टूर पैकेज 13
ओडिशा में कहां-कहां घुमाया जाएगा

आईआरसीटीसी आपको भुवनेश्वर, चिल्का झील, कोणार्क और पुरी आदि जगहों पर टूर कराया जाएगा.

Also Read: सिक्किम घूमने का सबसे अच्छा समय कौन सा है? जब भी जाएं तो इन जगहों पर जरूर करें विजिट, जानें कैसे पहुंचे यहां
Irctc odisha tour: फरवरी में फियांसे के साथ बनाएं ओडिशा घूमने का प्लान, आईआरसीटीसी लाया है किफायती टूर पैकेज 14
IRCTC टूर पैकज का नाम क्या है?

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम THE GOLDEN TRIANGLE OF ODISHA EX CHENNAI (SMA40) रखा गया है.

Irctc odisha tour: फरवरी में फियांसे के साथ बनाएं ओडिशा घूमने का प्लान, आईआरसीटीसी लाया है किफायती टूर पैकेज 15
जानें किराया

अगर आप IRCTC के इस टूर पैकेज का लाभ उठाना जाते हैं तो आइए जानते हैं किराया. गौरतलब है कि सबका अलग-अलग किराया निर्धारित है. अगर आप अकेले यात्रा करते हैं, तो प्रति व्यक्ति के हिसाब से 48500 रुपए आपको किराया देना होगा.

Also Read: Travel Tips: घूमने के लिए बजट है कम तो इन 5 स्‍मार्ट टिप्स को करें फॉलो, नहीं होगा मजा खराब
Irctc odisha tour: फरवरी में फियांसे के साथ बनाएं ओडिशा घूमने का प्लान, आईआरसीटीसी लाया है किफायती टूर पैकेज 16

दो लोग यात्रा करते हैं तो प्रति व्यक्ति के हिसाब से 38500 रुपए किराया देना होगा. और तीन लोग एक साथ जाते हैं तो प्रति व्यक्ति 36500 रुपए किराया देना होगा. इसमें बच्चों के लिए अलग से किराया तय किया गया है. जिसमें अगर आप बेड अलग से लेते हैं तो 5 से 11 साल के बच्चों के लिए 32500 रुपए किराया देना होगा. जबकि बिना बेड के 2 से 4 साल के बच्चों का किराया 28000 रुपए देना होगा.

Irctc odisha tour: फरवरी में फियांसे के साथ बनाएं ओडिशा घूमने का प्लान, आईआरसीटीसी लाया है किफायती टूर पैकेज 17
कैसे करें बुकिंग

ओडिशा टूर पैकेज की बुकिंग अगर आप करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं. इसके अलावा आप आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालय पर जाकर भी बुकिंग करा सकते हैं.

Also Read: Kashmir Tour: पत्नी को कराना है स्पेशल फील तो बना लें कश्मीर घूमने का प्लान, IRCTC दे रहा मौका, जानें खर्च

Next Article

Exit mobile version