PHOTOS: पूर्वोत्‍तर राज्‍यों में 16 नवंबर से घूमाने जा रहा है आईआरसीटीसी, यहां देखें धांसू पैकेज

IRCTC North East Tour: आईआरसीटीसी आए दिन घुमक्कड़ों के लिए शानदार टूर पैकेज लेकर आता रहता है. इस बीच IRCTC आपके लिए एक बेहतरीन टूर पैकेज लेकर आया है. जिसमें आपको पूर्वोत्‍तर घूमाया जाएगा. आइए जानते हैं पूरी डिटेल.

By Shweta Pandey | November 3, 2023 1:38 PM
undefined
Photos: पूर्वोत्‍तर राज्‍यों में 16 नवंबर से घूमाने जा रहा है आईआरसीटीसी, यहां देखें धांसू पैकेज 5

IRCTC North East Tour: आईआरसीटीसी आए दिन घुमक्कड़ों के लिए शानदार टूर पैकेज लेकर आता रहता है. इस बीच एक बार फिर IRCTC आपके लिए एक बेहतरीन टूर पैकेज लेकर आया है. जिसमें आपको पूर्वोत्‍तर घूमाया जाएगा. आइए जानते हैं पूरी डिटेल.

Photos: पूर्वोत्‍तर राज्‍यों में 16 नवंबर से घूमाने जा रहा है आईआरसीटीसी, यहां देखें धांसू पैकेज 6

IRCTC पूर्वोत्‍तर टूर पैकेज

दरअसल आईआरसीटीसी पूर्वोत्‍तर घूमने के लिए खास पैकेज लेकर आया है. जिसमें आपको ट्रेन से 16 नवंबर से असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, त्रिपुरा और मेघालय घूमाया जाएगा. नॉर्थ ईस्ट डिस्कवरी के लिए आपको दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से से ट्रेन पकड़ना होगा. इस यात्रा में आपको 14 रातों और 15 दिनों घूमाया जाएगा. बताव दें कि इसमें एसी I, एसी II और एसी III श्रेणियों होंगी, ट्रेन में 204 पर्यटक यात्रा कर सकेंगे.

Also Read: Uniquie Diwali 2023 Celebration in India: भारत के इन जगहों पर होती है धमाकेदार दिवाली सेलिब्रेशन
Photos: पूर्वोत्‍तर राज्‍यों में 16 नवंबर से घूमाने जा रहा है आईआरसीटीसी, यहां देखें धांसू पैकेज 7

पूर्वोत्‍तर टूर पैकेज

पूर्वोत्‍तर टूर पैकेज में आपको असम के गुवाहाटी, शिवसागर, जोरहाट और काजीरंगा, त्रिपुरा के उनाकोटी, अगरतला और उदयपुर, नागालैंड के दीमापुर और कोहिमा तथा मेघालय के शिलांग और चेरापूंजी घूमाया जाएगा. ध्यान दें कि ट्रेन से पर्यटक गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, कानपुर और लखनऊ रेलवे स्टेशन पर भी पकड़ सकते हैं.

Photos: पूर्वोत्‍तर राज्‍यों में 16 नवंबर से घूमाने जा रहा है आईआरसीटीसी, यहां देखें धांसू पैकेज 8

पूर्वोत्‍तर टूर पैकेज बुकिंग

पूर्वोत्‍तर टूर जाने के लिए आईआरसीटीसी का अगर आप लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बुकिंग करना होगा. बता दें यात्रा की बुकिंग हेतु पर्यटन भवन, आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं.

Also Read: PHOTOS: जापान देश में एक साथ नहीं सोते हैं हसबैंड और वाइफ, पीछे की सच्चाई जान हो जाएंगे हैरान
Exit mobile version