रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! बंगाल से चलेंगी इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन, हावड़ा-रांची शताब्दी समेत इन ट्रेनों के लिए 20 जून से होगी टिकट की बुकिंग

IRCTC News, Indian Railways News: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! बंगाल से चलेंगी इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन, टिकट की बुकिंग 20 जून से

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2021 8:09 PM

कोलकाताः रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है. बंगाल से इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन शीघ्र शुरू होने वाला है. रेलवे बोर्ड ने इसकी मंजूरी दे दी है. सूत्रों की मानें, तो हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस समेत कई इंटरिसटी एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन अगले सप्ताह शुरू हो सकता है.

जिन ट्रेनों का परिचालन शुरू होने जा रहा है, उनमें कोलकाता-सिलहट, सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी, कोलकाता-बालूरघाट, हावड़ा-रांची शताब्दी, कोलकाता-लालगोला, हावड़ा-आसनसोल और हावड़ा-रामपुरहाट एक्सप्रेस शामिल हैं. ये सभी ट्रेनें फिलहाल स्पेशल ट्रेन के रूप में ही चलेंगी.

लालगोला, आसनसोल और रामपुरहाट के लोगों के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन काफी फायदेमंद रहेगा. ये सभी स्पेशल ट्रेनें कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए चलायी जायेंगी. सोमवार (20 जून) से लंबी दूरी की 160 ट्रेनें ट्रैक पर दौड़ने लगेंगी. 34 इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेनें भी शुरू की जायेंगी.

Also Read: WB Coronavirus Lockdown: कोरोना संकट के बीच शपथ लेते ही ममता बनर्जी ने लगायी कई पाबंदियां, बंगाल में कल से लोकल ट्रेन सेवा बंद

पूर्वी रेलवे ने कहा है कि 52 जोड़ी ट्रेनें इस वक्त चल रही हैं. उन सभी ट्रेनों के समय में विस्तार कर दिया गया है. जो नयी ट्रेनें शुरू होने जा रही हैं, उनके लिए टिकट की ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग 20 जून से शुरू हो जायेंगी. हालांकि, बंगाल में 30 जून तक लॉकडाउन की वजह से लंबी दूरी की ट्रेनें अभी यहां नहीं चलेंगी. जो ट्रेनें शुरू होने जा रही हैं, उसकी पूरी सूची इस प्रकार है.


ट्रेनों की पूरी सूची यहां देखें

  • Ranchi-Howrah Shatabdi Special

  • Howrah-Ranchi Shatabdi Special

  • Sealdah-New Jalpaiguri Special

  • Balurghat-Calcutta Special

  • New Jalpaiguri-Sealdah Special

  • Kolkata-Balurghat Special

  • Kolkata-Haldibari Special

  • Haldia -Howrah Special

  • New Delhi AC Special

  • Howrah & Sealdah – Bikaner Special

  • Howrah – Yoganagari Rishikesh Special

  • Howrah – Dehradun Special

  • Howrah – Lalkua Special

  • Howrah – Bhopal Special

  • Howrah – Gola

  • Sealdah -Balia Special

  • Sealdah -Jaynagar Special

  • Howrah – Gola -Alipurduar and New Alipurduar Special

  • Howrah -Raxaul Special

Also Read: West Bengal News Today Lockdown: बंगाल में लॉकडाउन 30 जून तक बढ़ा, ममता बोलीं- मॉल खुलेंगे, बस, मेट्रो, लोकल ट्रेन बंद

Posted By: Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version