IRCTC/Indian Railway : चंदवा (सुमित कुमार) : 55 घंटे बाद लातेहार के चंदवा स्थित टोरी रेलवे ट्रैक पर बड़ी संख्या में बैठे टानाभगत हटे. वे अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत थे. विधायक बैजनाथ राम की पहल पर टानाभगतों ने रेल रोको कार्यक्रम खत्म किया. इससे पहले उन्हें मनाने का काफी प्रयास किया गया था, लेकिन वे नहीं मान रहे थे. इससे कई ट्रेनों का परिचालन ठप था. अब ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है.
छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम 1947 (धारा- 145) टेनेंसी एक्ट दफा-81 धारा ए के तहत टानाभगतों को मिलनेवाले हक व अधिकार की मांग को लेकर अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्वतंत्रता सेनानी नीति टानाभगत समुदाय द्वारा टोरी रेलवे क्रॉसिंग के समीप रेलवे ट्रैक पर बैठे टानाभगतों को हटाने में आखिरकार तीसरे दिन मध्य रात्रि (करीब 55 घंटे बाद) सफलता मिली है. शुक्रवार की मध्य रात्रि स्थानीय विधायक बैद्यनाथ राम की पहल पर आखिरकार विभिन्न जिलों से जुटे टानाभगत समुदाय के लोग मान गये.
टानाभगत प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री से मिलाने के विधायक के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटा दिया. इसके साथ ही जिला प्रशासन, रेलवे के अधिकारी व स्थानीय पुलिस प्रशासन के लोगों ने राहत की सांस ली है. देर रात से बरकाकाना-बरवाडीह, टोरी-शिवपुर व टोरी-लोहरदगा रेल पथ पर रेलगाड़ियों का आवागमन शुरू कर दिया गया है.
लातेहार विधायक बैद्यनाथ राम ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर वे और जिलाध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव समेत अन्य कार्यकर्ता टानाभगत से वार्ता करने पहुंचे थे. काफी अनुनय-विनय के बाद मुख्यमंत्री से मिलाने के आश्वासन के बाद टानाभगत बात मान गए हैं. गुरुवार को भी उन्होंने उन्हें मनाने की काफी कोशिश की थी. शुक्रवार को इस पूरी प्रक्रिया में करीब 5-6 घंटे लगे. अब तक उन लोगों ने कोई भी मांग पत्र नहीं दिया है. उनका एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी समस्याओं पर चर्चा करेगा.
जाम हटाने में जिला प्रशासन के उच्च अधिकारी स्थानीय अधिकारी रेलवे के लोग एवं स्थानीय लोगों का महत्वपूर्ण हाथ रहा है. टोरी स्टेशन अधीक्षक अशोक कुमार व यातायात निरीक्षक शिव शंकर सिंह ने कहा कि विधायक के नेतृत्व में की गयी वार्ता आखिरकार सफल रही. उन्होंने शुक्रवार को पूरे दिन कई चरणों में टानाभगतों से वार्ता की.करीब 55 घंटे बाद इस रेल पथ पर रेल यातायात बहाल कर दिया गया है.
Also Read: IRCTC/Indian Railway : 40 घंटे से लातेहार के टोरी रेलवे ट्रैक पर डटे हैं टानाभगत, आवागमन पूरी तरह ठप
Posted By : Guru Swarup Mishra