Loading election data...

IRCTC/Indian Railways : एक दुकानदार ऐसे बेचता था रेलवे का ई-टिकट, कोडरमा आरपीएफ ने गिरिडीह से धर दबोचा

IRCTC/Indian Railways : कोडरमा : कोडरमा में अवैध सॉफ्टवेयर से रेलवे का ई-टिकट काटने का खुलासा हुआ है. इस मामले में रेलवे अधिकारियों ने गिरिडीह के हीरोडीह में छापामारी की और आरोपी राजेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से लैपटॉप, मोबाइल व प्रिंटर को जब्त किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2020 12:10 PM
an image

IRCTC/Indian Railways : कोडरमा : कोडरमा में अवैध सॉफ्टवेयर से रेलवे का ई-टिकट काटने का खुलासा हुआ है. इस मामले में रेलवे अधिकारियों ने गिरिडीह के हीरोडीह में छापामारी की और आरोपी राजेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से लैपटॉप, मोबाइल व प्रिंटर को जब्त किया गया है.

कोडरमा से रेलवे के अधिकारी पुलिस बल के साथ गिरिडीह के हीरोडीह के टिकोडीह गांव में राम कृष्ण महथा के घर पर पहुंचे. आरोपी राजेन्द्र कुमार ने जानकारी दी कि वो श्री कृष्ण टेलीकॉम व बुक स्टॉल के नाम से दुकान चलाता है. इसी दुकान से कभी-कभी रेलवे का ई-टिकट भी काटता है. इस जानकारी के बाद उसे उसकी दुकान पर ले जाया गया, जहां लैपटॉप की जांच की गयी. इस दौरान आठ ई-टिकट बरामद किया गया. कोडरमा में अवैध सॉफ्टवेयर से रेलवे का ई-टिकट काटने से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

ई-टिकट के बारे में आरोपी राजेंद्र कुमार ने बताया कि सभी टिकट जरूरतमंद यात्रियों के लिए उसके द्वारा काटा गया था, जिसके बदले उसने कमीशन के रूप में 400 से 500 रूपये लिया था. ई-टिकट काटने के लिए अवैध सॉफ्टवेयर को लेकर चेक करने पर राजेन्द्र कुमार के लैपटॉप में डाउनलोड किया हुआ Real mango सॉफ्टवेयर पाया गया.

Also Read: झारखंड में अब सड़क किनारे हड़िया बेचती नहीं दिखेंगी महिलाएं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का ये है संकल्प

उसने स्वीकार किया कि ये सॉफ्टवेयर करीब 20-25 दिन पहले उसके द्वारा Youtube का वीडियो देखकर डाउनलोड किया गया था. इसका इस्तेमाल रेलवे का ई-टिकट काटने में नहीं किया गया है, लेकिन सॉफ्टवेयर को अवैध रूप से डाउनलोड किया गया है.

Also Read: Ration Card : राशन कार्ड नहीं है, तो ऐसे कीजिए आवेदन, ये है नयी तारीख

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version