IRCTC/Indian Railways : झारखंड से बंगाल व मध्य प्रदेश जानेवाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, पटरियों पर जल्द दौड़ेगी शक्तिपुंज एक्सप्रेस

IRCTC/Indian Railways : धनबाद : ट्रेन से सफर करनेवाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. जबलपुर हावड़ा जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस जल्द पटरियों पर दौड़ेगी. रेलवे बोर्ड ने इस बाबत हरी झंडी दे दी है. पश्चिम मध्य रेलवे और ईस्टर्न रेलवे द्वारा इसके परिचालनन की मांग की गयी थी. 01447-01448 जबलपुर हावड़ा जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस बहुत जल्द धनबाद होकर गुजरेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2020 10:36 AM
an image

IRCTC/Indian Railways : धनबाद : ट्रेन से सफर करनेवाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. जबलपुर हावड़ा जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस जल्द पटरियों पर दौड़ेगी. रेलवे बोर्ड ने इस बाबत हरी झंडी दे दी है. पश्चिम मध्य रेलवे और ईस्टर्न रेलवे द्वारा इसके परिचालनन की मांग की गयी थी. 01447-01448 जबलपुर हावड़ा जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस बहुत जल्द धनबाद होकर गुजरेगी.

कोरोना महामारी के कारण लागू लॉकडाउन के कारण पिछले छह महीने से नियमित ट्रेनें नहीं चल रही हैं. अक्टूबर से देशभर में 100 रूटों पर ट्रेन चलाने की तैयारी की जा रही है. शक्तिपुंज एक्सप्रेस के अलावा पश्चिम मध्य रेलवे से और चार ट्रेनों को चलाने की मंजूरी मिल गयी है.

पूर्व मध्य रेलवे द्वारा धनबाद समेत अन्य रेल मंडलों से नई ट्रेनों के परिचालन को लेकर प्रस्ताव भेजा गया है. इसमें एलेप्पी एक्सप्रेस को सबसे ऊपर रखा गया है. एलेप्पी के अलावा बंगाल और रांची से चलने वाली कुछ ट्रेनों का लाभ भी धनबाद स्टेशन को मिल सकता है.

Also Read: IRCTC/Indian Railways : ट्रेनें चलेंगी ऑटोमेटिक, भारतीय रेलवे में जल्द दिखेगा बड़ा बदलाव

रांची से रांची-जयनगर एक्सप्रेस को मंजूरी मिलने की पूरी संभावना है. धनबाद से गंगा-दामोदर एक्सप्रेस के जल्द पटरी पर दौड़ने की उम्मीद है.

Also Read: IRCTC/Indian Railways : रांची से बिहार-बंगाल की यात्रा करनेवाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, त्योहारों से पहले चलेंगी ट्रेनें, पढ़िए लेटेस्ट अपडेट

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version