बरवाडीह (लातेहार) : झारखंड के बरवाडीह स्टेशन पर शक्तिपुंज एक्सप्रेस ट्रेन नहीं रुकी, तो एक महिला चलती ट्रेन से कूद गयी. ट्रेन से कूदने वाली महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी है. सोमवार (19 अक्टूबर, 2020) को ट्रेन से कूदने वाली मिहला को रेलकर्मियों ने स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र में भर्ती करा दिया है. महिला की पहचान नहीं हो सकी है.
बताया जाता है कि महिला छिपादोहर क्षेत्र की रहने वाली है. कोरोना वायरस की वजह से देश भर में लगाये गये लॉकडाउन के दौरान देश भर की ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था. 8 जून से जब देश को अनलॉक करने की प्रक्रिया शुरू हुई, तो 7 अक्टूबर से बरवाडीह-बरकाकाना रेलखंड में शक्तिपुंज एक्सप्रेस का परिचालन भी शुरू किया गया.
जिला मुख्यालय लातेहार के अलावा बरवाडीह रेलवे जंक्शन और छिपादोहर रेलवे स्टेशन पर इस ट्रेन के ठहराव को स्थगित कर दिया गया. इस कारण लोगों को खासी परेशानी हो रही है. लातेहार, बरवाडीह और छिपादोहर रेलवे स्टेशन पर इस ट्रेन के ठहराव की मांग को लेकर 13 अक्टूबर को बरवाडीह रेलवे स्टेशन पर धरना प्रदर्शन भी हुआ था.
प्रदर्शनकारियों ने इस संबंध में स्टेशन मास्टर को एक ज्ञापन सौंपा था और मांग की थी कि लातेहार जिला के उपरोक्त महत्वपूर्ण स्टेशनों पर शक्तिपुंज एक्सप्रेस का ठहराव सुनिश्चित किया जाये. शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वालों ने यह भी कहा था कि यदि शक्तिपुंज समेत अन्य ट्रेनों का इन स्टेशनों पर ठहराव नहीं हुआ, तो इसके लिए वे आंदोलन करने को भी तैयार हैं.
बरवाडीह स्टेशन परिसर में प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाले संगठनों के प्रमुखों ने कहा था कि झारखंड के इस रेल खंड से भारत सरकार और भारतीय रेल को करोड़ों-अरबों रुपये की कमाई होती है. बावजूद इसके इस क्षेत्र के लोगों को रेल यातायात की सुविधा से वंचित किया जा रहा है. यह झारखंड और लातेहार जिला के लोगों के साथ अन्याय है.
Also Read: सावधान! कोरोना संकट के बीच रांची में बढ़ा प्रदूषण, हो सकती हैं गंभीर बीमारियां, घर से निकलने से बचें
Posted By : Mithilesh Jha